डीएनए हिंदी: रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में गदर काट रखा है. उन्होंने पहले टी20 में अंत तक खड़े रहकर भारत को जीत दिलाई थी. इसके बाद सीरीज के दूसरे मैच में रिंकू ने सिर्फ 9 गेंदों में ही 31 रन ठोक दिए. उनकी तूफानी बल्लेबाजी की खूब चर्चा खूब हो रही है. हर जगह बस रिंकू ही छाए हुए हैं. फैंस के साथ साथ क्रिकेटर्स भी आखिरी ओवरों में रिंकू की बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं. इसी फेहरिस्त में वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्र रसल का नाम जुड़ गया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह सिर्फ रिंकू सिंह की बैटिंग देखने के लिए टीवी ऑन करते हैं.
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने फिर खेली तूफानी पारी, 9 गेंदों में कर दी चौके-छक्कों की बरसात
लाइव मैच मिस होने पर हाइलाइट्स देखते हैं रसेल
आंद्रे रसेल इन दिनों अबू धाबी टी10 लीग खेल रहे हैं. व्यस्तता के कारण कभी कभार वह भारत का मैच मिस कर जाते हैं. रसेल ने कहा कि लाइव मैच मिस होने पर वह हाइलाइट्स देखते हैं ताकि रिंकू की बैटिंग देख सकें. रसेल ने कहा, "मैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज को टीवी पर देख रहा हूं. अगर मैच मैं लाइव मैच नहीं देख पाता हूं तो हाइलाइट्स वीडियो देखता हूं. ऐसा मैं सिर्फ रिंकू की बैटिंग देखने के लिए करता हूं." बता दें कि रिंकू और रसेल आईपीएल में एक ही टीम से खेलत हैं. दोनों खिलाड़ी लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से जुड़े हुए हैं.
'रिंकू की बल्लेबाजी से हैरान नहीं'
रसेल का मानना है कि रिंकू जैसी आज बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसकी झलका काफी पहले ही दिख गई थी. उन्होंने कहा, "वह जो काम कर रहे हैं, मैं उससे हैरान नहीं हूं. रिंकू ने कुछ साल पहले केकेआर को ज्वाइन किया था और जब भी उन्होंने प्रैक्टिस गेम या फिर नेट्स में बल्लेबाजी की, हमने रिंकू के अंदर पोटेंशियल देखा कि वो बड़े शॉट लगा सकते हैं. हालांकि मौका मिलने पर आईपीएल जैसे बड़े स्टेज पर लगातार उन्होंने मैच फिनिश किए. इससे उन्हें एक अलग ही तरह का कॉन्फिडेंस मिला."
भारत के लिए वनडे में भी जलवा दिखाएंगे रिंकू
रिंकू सिंह का इंडिया डेब्यू इसी साल अगस्त में हुआ था. उन्हें आयरलैंड दौरे पर अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का मौका मिला. हालांकि डेब्यू मैच में रिंकू की बल्लेबाजी की बारी नहीं आई. दूसरे मैच में उन्होंने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 38 रन ठोक थे. इसके बाद वह एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे. रिंकू ने भारत के लिए कुल 8 टी20 मैच खेले हैं. उनकी दमदार बल्लेबाजी को देखते हुए वनडे टीम में भी रिंकू को चुन लिया गया है. साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली वनडे और टी20 टीम में रिंकू का नाम शामिल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Rinku Singh Andre Russell
रिंकू सिंह के जबरा फैन बने आंद्रे रसेल, कहा- उनके आते ही TV ऑन