डीएनए हिंदी: गुरुवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) 2022 के सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (Australia Legends) के बीच मुकाबला खेला गया. नमन ओझा (Naman Ojha) और इरफान पठान (Irfan Pathan) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने जीत हासिल कर फाइनल (Legends League Cricket Final 2022) में जगह बना ली. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया जब पहले बल्लेबाजी कर रही थी तो 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज बेन डंक ने अभिमन्यू मिथुन की गेंद को कट करने की कोशिश की और प्वॉइंट पर खड़े सुरेश रैना (Suresh Raina) ने शानदार कैच लपक लिया. इस कैच के बाद रैना की काफी तारीफ हुई और कई फैंस ने उन्हें कम से कम आईपीएल में खेलने के लिए कहा.
T20 World Cup 2022 जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़, ICC ने की घोषणा
इस दौरान भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने रैना के इस कैच की जमकर तारीफ की और ट्विटर पर पोस्ट भी किया. उस कमेंट में एक यूजर ने अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जाने के लिए अमित मिश्रा से 300 रुपए मांगे, जिसके जवाब में मिश्रा ने 500 भेजकर स्क्रीनशॉट भी शेयर की. मिश्रा ने लिखा, "पैसे भेज दिए हैं, आपकी डेट के लिए शुभकामनाएं." इसके बाद अमित मिश्रा से पैसे मांगने वालों की लाइन लग गई.
Bhai @imraina, can I borrow your Time Machine? It’s mesmerising to see you field like old times. 😇👍 https://t.co/5YIvJAKELW
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 29, 2022
Done, all the best for your date. 😅 https://t.co/KuH7afgnF8 pic.twitter.com/nkwZM4FM2u
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 29, 2022
भारत के लिए 22 टेस्ट मुकाबलों में 76 विकेट झटकने वाले अमित मिश्रा ने साल 2008 में डेब्यू किया था और अब तक 10 टी20 मुकाबले सहित 36 वनडे मैच खेल चुके हैं. मिश्रा ने 154 आईपीएल मैच खेले हैं और 166 विकेट हासिल किया है. मिश्रा ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला सल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डेट पर जाने के लिए क्रिकेटर ने दिए थे लड़के को पैसे, अब नेकी खुद पर पड़ी भारी