वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (8 नवंबर) को तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर 2 मैच का बैन लगा दिया. 6 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में कप्तान शाई होप से गुस्सा होकर अल्जारी जोसेफ मैदान से बाहर चले गए थे. जिस कारण वेस्टइंडीज को कुछ देर के लिए 10 खिलाड़ियों के साथ ही फील्डिंग करनी पड़ी थी.
Gets angry! 😡
— FanCode (@FanCode) November 6, 2024
Bowls a wicket maiden 👊
Leaves 🤯
An eventful start to the game for Alzarri Joseph! 😬#WIvENGonFanCode pic.twitter.com/2OXbk0VxWt
फील्ड प्लेसमेंट से नाराज थे अल्जारी जोसेफ
यह वाकया इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर के दौरान हुआ. कप्तान शाई होप ने जो फील्ड लगाई थी, उससे अल्जारी जोसेफ खुश नहीं थे. उनके कहने पर भी होप ने फील्ड नहीं बदली. इससे अल्जारी गुस्सा हो गए और तूफानी गेंदबाजी शुरू कर दी. उन्होंने इस ओवर में कोई रन नहीं दिया और एक विकेट विकेट भी चटकाया. मगर जैसे ही ओवर खत्म हुआ वो मैदान छोड़कर बाहर चले गए. कुछ देर बाद गुस्सा शांत होने पर अल्जारी वापस मैदान पर लौटे और अपने कोटे के 10 ओवर पूरे किए.
जोसेफ की इस हरकत पर वेस्टइंडीज क्रिकेट (CWI) ने सख्त कदम उठाते हुए 2 मैच के लिए बैन कर दिया है. अब वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेल पाएंगे.
CWI के क्रिकेट डायरेक्टर माइल्स बैसकॉम्ब ने कहा, "अल्जारी का व्यवहार क्रिकेट वेस्टइंडीज की कोर वैल्यू के अनुरूप नहीं था. इस तरह के व्यवहार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और हमने स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से स्वीकार करने के लिए निर्णायक कार्रवाई की है."
वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने भी अल्जारी जोसेफ की सार्वजनिक रूप से आलोचना करते हुए कहा था कि उनकी हरतें अस्वीकार्य थीं.
अल्जारी जोसेफ ने मांगी माफी
CWI के बयान में अल्जारी ने कहा, "मैं मानता हूं कि मेरा जुनून मुझ पर हावी हो गया. मैंने कप्तान शाई होप और अपने साथियों और मैनेजमेंट से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी है. मैं वेस्टइंडीज के फैंस से भी माफी मांगता हूं. समझता हूं कि निर्णय में थोड़ी सी भी चूक का दूरगामी प्रभाव हो सकता है और मुझे किसी भी निराशा के लिए गहरा खेद है."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ पर लगा बैन, लाइव मैच में कप्तान से लड़कर गुस्से में छोड़ा था मैदान