डीएनए हिंदी: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कई ऐसी घटनाएं होती हैं जब खिलाड़ी एक-दूसरे पर छींटाकशी कर देते हैं. ऐसा ही कुछ करीब 25 साल पहले साउथ अफ्रीका और भारत के बीच मैच में हुआ था. उस मैच में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर एलन डोनाल्ड ने कुछ टिप्पणियां की थी.अब पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने अपने व्यवहार के लिए टीम इंडिया के कोच से माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए उन्हें डिनर भी ऑफर किया है.
25 साल बाद द्रविड़ और डोनाल्ड बतौर कोच आमने-सामने
राहुल द्रविड़ अभी टीम इंडिया के कोच हैं और एलन डोनाल्ड बांग्लादेश के बॉलिंग कोच हैं. दिलचस्प संयोग है कि दोनों 25 साल बाद आमने-सामने (India Vs Bangladesh Series) हैं. हालांकि द्रविड़ को 1997 में स्लेज करने के लिए पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने माफी मांगी है और कहा है कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी और शानदार शख्स हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं उन्हें स्लेज करने के लिए माफी मांगता हूं और उन्हें डिनर पर ले जाना चाहता हूं. द्रविड़ ने भी उनकी मांग मान ली है और मजाक में कहा कि वह डिनर का बिल नहीं देंगे.
यह भी पढ़ें: कुलदीप की फिरकी का कमाल, नागिन डांस भूल चाइनामैन की गेंद पर नाची बांग्लादेशी टीम
1997 के मैच में एलन डोनाल्ड ने किया था द्रविड़ को स्लेज
1997 में भारत-दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच में त्रिकोणीय श्रृंखला खेली गई थी. डरबन में फाइनल मैच खेला गया था और इस मैच में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी की थी. द्रविड़ ने 94 गेंदों में 84 रन बनाए थे. उनका ध्यान भटकाने के लिए एलन डोनाल्ड ने उन्हें स्लेज किया था. हालांकि शानदार पारी के बाद भी द्रविड़ टीम को हार से नहीं बचा पाए थे. साउथ अफ्रीका ने भारत को 17 रनें से हराया था. उस दौर में दक्षिण अफ्रीका की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी ही नहीं फील्डिंग के लिए भी काफी चर्चित रहती थी.
यह भी पढ़ें: ईशान किशन का कहर थम नहीं रहा, वनडे में दोहरे शतक के बाद रणजी में लगाई सेंचुरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहुल द्रविड़ से बांग्लादेश के बॉलिंग कोच क्यों मांग रहे माफी, वीडियो देखें