डीएनए हिंदी: सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने शानदार खेल दिखाया और टीम में वापसी के दावे को मजबूत किया. मुंबई की तरफ से खेलते हुए शॉ ने इस सीजन में 2 ताबड़तोड़ शतक जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 200 से ऊपर का रहा. इस पूरे सीजन शॉ का शानदार शो जारी है और टीम में न चुने जाने के बाद भी उनका बल्ला निराश नहीं हुआ है और लगातार रन बरसा रहा है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले शॉ ने विजय हजारे में भी शानदार आगाज किया है.
बावजूद उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिल रही है. हाल में खत्म हुए टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था और टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था. इस टूर्नामेंट में भारतीय ओपनर्स किसी भी मुकाबले में टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे थे, जिसके बाद से पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने पृथ्वी शॉ को याद किया था. वर्ल्डकप के दौरान ही न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ जिसमें शॉ का नाम नहीं था.
Also, Indian selectors will have to take a call with regards to picking the IPL performers. All of them bat in the top-3 but for India, we want them to play a radically different role. How’s that fair?
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 18, 2022
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में कई ताबड़तोड़ पारियां खेलने वाले शॉ का नाम न्यूजीलैंड दौरे पर चुनी गई टी20 की टीम में नहीं था. जिसके बाद आकाश चोपड़ा चयनकर्ताओं पर बरस पड़े. शुक्रवार को अपने ट्विटर पर लिखा, "आप न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 स्क्वॉड पर नजर डालेंगे तो आपको आश्चर्य होगा कि पृथ्वी शॉ इसका हिस्सा क्यों नहीं हैं. आप पावरप्ले में खेलने की स्टाइल बदलना चाहते हैं, यही वो मौका है जब आप ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करें, जो आक्रामक है.”
The more you look at the current India squad for the #NzvInd series, the more you wonder why Prithvi Shaw isn’t a part of it. You want to change the style of play in PP overs, this is THE opportunity to play the guy who’s naturally destructive.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 18, 2022
आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश अय्यर के साथ जो चयनकर्ताओं ने जो किया उससे भी नाराज दिखे और बताया कि कैसे आईपीएल के प्रदर्शन और रोल के आधार पर खिलाड़ियों को चुना जाता है और फिर उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में किसी और भुमिका के साथ खिलाकर फेल होने पर ड्रॉप कर दिया जाता है. चोपड़ा ने वेंकेटेश अय्यर का उदहारण भी दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आकाश चोपड़ा ने चयनकर्ताओं को लताड़ा, टीम में इस खिलाड़ी को न चुने जाने पर भड़के