चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं. इस टूर्नांमेंट की शुरूआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होगी. वही इस बार चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. जिसमें भारत अपने सफर की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सबको खुश कर देगी.
भारतीय टीम का ऐलान 12 जनवरी को हो सकता है. क्योंकि आईसीसी ने बोर्ड को 12 जनवरी की आखिरी डेट दे रखी है. जिसमें विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम टीम में तय माना जा रहा है.
कब तक होगा टीम का ऐलान
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सभी टीमें 12 जनवरी तक अपनी प्रोविजनल टीम जमा कर देगी. जिसमें 13 फरवरी तक बदलाव किया जा सकता है. भारत की चयन सीमित इसको लेकर जल्द ही बैठक करेगी और टीम का चयन तय होगा.
वही मिल रही खबरों के मुताबिक टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी भी हो सकती है. जिसमें श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है. अय्यर काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है.
मगर उनका प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में काफी कमाल का रह है और वो लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे है. जिसका फायदा उनको मिलेगा. वनडे विश्व कप 2023 में अय्यर ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वही हार्दिक पांड्या वनडे विश्व कप 2023 के बाद सीधे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे. वो भी बड़ौदा के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहा है. जहां उनका प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं है.
इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को वनडे क्रिकेट में भी उपकप्तान बनाया जा सकता है. उनकी कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह , जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Champions Trophy 2025: इस दिन हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 3 क्रिकेटर्स का खेलना लगभग तय!