डीएनए हिंदी: टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का बल्ला घरेलू क्रिकेट में आग उगल रहा है. मंगलवार को हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़कर नाबाद रहने वाले रहाणे ने दूसरे दिन अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. इस दोहरे शतक से उन्होंने एक बार फिर से टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी के लिए दरवाजा खकखटाया है. रहाणे ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और उस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.
Ajinkya Rahane gets his Double Century #RanjiTrophy pic.twitter.com/tnP98uiPqd
— Jigar Mehta (@jigsactin) December 21, 2022
BCCI की बैठक में होंगे बड़े बदवाल, रोहित की जगह पंड्या बन सकते हैं नए कप्तान
इस दोहरे शतक के बाद फैंस उन्हें फिर से टीम इंडिया में देखने के लिए बेकरार हैं. रहाणे ने भारतीय टीम के लिए आखिरी शतक 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. तब से वह रन के लिए संघर्ष करते रहे हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. रणजी ट्रॉफी 2022-23 में रहाणे ने बल्ले की धार से फिर से वापसी के लिए दावा ठोक दिया है. फैंस भी उन्हें टीम में देखना चाहते हैं.
Double hundred by Ajinkya Rahane in 253 balls - the captain is putting on a blistering show for Mumbai in the Ranji Trophy.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 21, 2022
Should Rahane be back in the Test team? 🤔 #BANvIND #AjinkyaRahane #TestCricket pic.twitter.com/yQizE3zPgl
— Atul Verma 🇮🇳 (@mediawala_atul) December 14, 2022
Missing this guy in whites, comeback soon @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/HK2lvNxItn
— Ayush Prajapati (@im_ayush___) December 14, 2022
Double century for @ajinkyarahane88 👏. What better way to remind the selectors before the Oz test series!
— Avneesh Raghuvanshi (@raghuvanshia) December 21, 2022
200* By Ajinkya Rahane in #RanjiTrophy ... He's back... Yes!!! So happy 😁#AjinkyaRahane
— Shailesh (@Maha_purushh) December 21, 2022
हैदराबाद के खिलाफ पहले दिन रहाणे ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के आउट होने के बाज मोर्चा संभाला और यशस्वी जयसवाल के साथ 200 से आधिक रन की साझेदारी की. पहले दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे 139 रन बनाकर नाबाद थे, दूसरे दिन उन्होंने दोहरा शतक पूरा कर लिया. उन्होंने 261 गेंदों का सामना करते हुए 204 रन बनाए जिसमें 26 चौके और 3 छक्के शामिल थे. रहाणे ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं लेकिन टेस्ट में सबसे ज्यादा सफल रहे हैं. 82 मैचों में उन्होंने 4931 रन बनाए हैं जिसमें 12 शतक और 25 अर्धशतक शामिल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अजिंक्य रहाणे का तूफान, 26 चौके और 3 छक्के, जड़ दिया दोहरा शतक, देखें वीडियो