रणजी ट्रॉफी 2024 - 25 के दूसरे राउंड में मुंबई और जम्मू एंड कश्मीर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें अंपायरिंग को लेकर बवाल देखने को मिला. इस मुकाबले में ऐसा अजीबो - गरीब मामला देखने को मिला.
जिसकी वजह से मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे 5 मिनट के बाद ड्रेंसिग रुम वापस मैदान पर आना पड़ा. जिसकी वजह से मैदान पर आ चुके शार्दुल ठाकुर को वापस ड्रेसिंग जाना पड़ा.
जानें क्या था पूरा मामला
मुंबई की दूसरी पारी का 25वां ओवर फेंका जा रहा था. उस ओवर में उमर नजीर ने रहाणे को अपना शिकार बना लिया. जिसके बाद उनको पवेलियन लौटना पड़ा. हालांकि इसके बाद पूरा ड्रामा शुरु हुआ. अजिंक्य रहाणे ड्रेसिंग रुम पहुंच चुके थे और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुके थे. मगर फिर भी खेल शुरु नहीं हो सका. क्योंकि थर्ड अंपयार नो बॉल चेक कर रहे थे.
Ajinkya Rahane was given Out and he left ground and umpires called him back from dug out and Shardul was in the ground and sent back to the dressing room. Have you ever seen that a player called from dug out after he left field. #RanjiTrophy #AjinkyaRahane @BCCIdomestic @BCCI pic.twitter.com/LH3a8vtilo
— Manoj Yadav (@csmanoj21) January 24, 2025
रिप्ले में देखने के बाद जब थर्ड अंपायर ने बताया कि ये नो बॉल है. तब फील्ड अंपायर ने शार्दुल को मैदान से बाहर भेजा और रहाणे को बल्लेबाजी करने के लिए वापस बुलाया. दरअसल अंपयार ने रहाणे को बताया था कि वो नो बॉल के लिए इंतजार करें. लेकिन रहाणे ने उनकी बात नहीं सुनी थी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रणजी में अंपायरिंग पर खड़े हुए सवाल, आउट दिए जाने के बाद ड्रेंसिग रुम से बुलाए गए अजिंक्य रहाणे, जानें क्या है मामला