मुंबई और असम के बीच चल रहे रणजी मैच के दौरान शुक्रवार को अजीब वाकया देखने को मिला. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट दिए जाने के 20 मिनट बाद फिर से बैटिंग करने आ गए. दरअसल, उन्हें फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया गया था. हालांकि असम की टीम ने खेल भावना दिखाते हुए अपील वापस ले लिया और रहाणे ने फिर से बल्लेबाजी की. 

यह वाकया उस समय हुआ जब मुंबई का स्कोर 102 पर 4 था. रहाणे 18 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लेना चाहा, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े शिवम दुबे ने रन लेने से मना कर दिया. रहाणे काफी आगे आ चुके थे. ऐसे में असम के कप्तान डेनिश दास ने गेंद उठाकर कीपर की ओर थ्रो किया, लेकिन क्रीज में वापस लौटने का प्रयास कर रहे रहाणे रास्ते में आ गए. गेंद उनके शरीर पर जा लगी. इसके बाद असम के खिलाड़ियों ने फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट की अपील की और फील्ड अंपायर ने रहाणे को आउट दे दिया. इस फैसले के तुरंत बाद टी ब्रेक की घोषणा कर दी गई.

टी20 ब्रेक के दौरान असम ने अपील वापस लेने का फैसला किया और अंपायरों को भी इसके बारे में बताया. जिससे रहाणे दोबारा बल्लेबाजी करने आ सके.

ये है नियम

नियमों के अनुसार अगली गेंद फेंके जाने से पहले आउट करने की अपील को वापस लेना पड़ता है और बल्लेबाज तब ही फिर से बैटिंग करने वापस आ सकते हैं, जब अंपायर इसे स्वीकार कर लें. सौभाग्य से रहाणे के आउट होने के बाद टी ब्रेक ले लिया गया था और इस बीच असम की टीम ने अपना फैसला बदल लिया.

जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए रहाणे

नतीजतन 18 रन के निजी स्कोर पर आउट दिए गए रहाणे 20 मिनट बाद फिर से बैटिंग करने आए. हालांकि वह इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अपने स्कोर में सिर्फ 4 रन जोड़कर आउट हो गए. रहाणे जब बल्लेबाजी करने आए थे, तब मुंबई की टीम 60 के स्कोर पर चार विकेट गंवा कर खेल रही थी. इसके बाद उन्होंने शिवम दुबे के साथ मिल कर अर्धशतकीय साझेदारी की.

रहाणे का इस रणजी सीजन में अब तक निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. उन्होंने आठ पारियों में 16.00 की औसत से सिर्फ 112 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें: आर अश्विन ने रच दिया इतिहास, 500 टेस्ट विकेट के क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री, वॉर्न-कुंबले भी छूटे पीछे 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ajinkya Rahane called back after being given out obstructing the field Mumbai vs Assam Ranji Trophy 2024
Short Title
20 ही मिनट में दूसरी बार बैटिंग के लिए आना पड़ा Ajinkya Rahane को... जानें क्या
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ajinkya Rahane called back after being given out obstructing the field Mumbai vs Assam Ranji Trophy 2024
Caption

रहाणे को फील्ड में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया गया था

Date updated
Date published
Home Title

20 ही मिनट में दूसरी बार बैटिंग के लिए आना पड़ा Ajinkya Rahane को... जानें क्या है मामला

Word Count
434
Author Type
Author