विश्व चेस चैंपियनशिप (World Chess Championship 2024) के फाइनल में 18 साल के डी गुकेश (D Gukesh) ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रच दिया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का तांता लग गया. लेकिन सबसे भावुक और दिल छूने वाली प्रतिक्रिया गुकेश के पिता, डॉ. राजिनीकांत की रही. वह सिंगापुर में मैच का मुकाबला मोबाइल पर देख रहे थे. जिसके बाद उनका रिएक्शन बेहद ही खास था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन
जब गुकेश की जीत पक्की हुई तो डॉ. राजिनीकांत का रोमांचक इंतजार खत्म हुआ. वह दौड़ते हुए हॉल की ओर बढ़े और जैसे ही गुकेश बाहर निकले तो पिता और बेटे के बीच बेहद ही भावुक तरीके से गले मिलते दिख हुआ. यह पल वाकई अविस्मरणीय था, जिसमें गुकेश ने अपनी ऐतिहासिक उपलब्धि को अपने पिता के साथ साझा किया, जो उनके संघर्ष और समर्पण का हिस्सा रहे हैं.
♥️ Gukesh's dad after he realized that his son had won the World Championship 👇#GukeshDing #DingGukesh pic.twitter.com/0WCwRbmzmd
— Chess.com - India (@chesscom_in) December 12, 2024
गुकेश की कड़ी मेहनत और संघर्ष की कहानी
गुकेश की यात्रा आसान नहीं रही है. यह जीत केवल उनके ही नहीं, बल्कि उनके माता-पिता की भी मेहनत का परिणाम है.खासकर उनके पिता ने हर कदम पर उनका साथ दिया है. चेस की दुनिया में गुकेश की सफलता में उनका अहम योगदान है.
विश्व चेस चैंपियनशिप में गुकेश की ऐतिहासिक जीत
गुकेश अब विश्व चेस चैंपियनशिप जीतने वाले 18वें खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने भारत के महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद की विरासत को आगे बढ़ाते हुए यह जीत हासिल की. गुकेश, आनंद के बाद इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं.
- Log in to post comments
Viral Video: विश्व विजेता बनने के बाद D. Gukesh के पिता हुए भावुक, दिल को छू लेगी यह वीडियो..