विश्व चेस चैंपियनशिप (World Chess Championship 2024) के फाइनल में 18 साल के डी गुकेश (D Gukesh) ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रच दिया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का तांता लग गया. लेकिन सबसे भावुक और दिल छूने वाली प्रतिक्रिया गुकेश के पिता, डॉ. राजिनीकांत की रही. वह सिंगापुर में मैच का मुकाबला मोबाइल पर देख रहे थे. जिसके बाद उनका रिएक्शन बेहद ही खास था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन 
जब गुकेश की जीत पक्की हुई तो डॉ. राजिनीकांत का रोमांचक इंतजार खत्म हुआ. वह दौड़ते हुए हॉल की ओर बढ़े और जैसे ही गुकेश बाहर निकले तो पिता और बेटे के बीच बेहद ही भावुक तरीके से गले मिलते दिख   हुआ. यह पल वाकई अविस्मरणीय था, जिसमें गुकेश ने अपनी ऐतिहासिक उपलब्धि को अपने पिता के साथ साझा किया, जो उनके संघर्ष और समर्पण का हिस्सा रहे हैं. 

गुकेश की कड़ी मेहनत और संघर्ष की कहानी
गुकेश की यात्रा आसान नहीं रही है. यह जीत केवल उनके ही नहीं, बल्कि उनके माता-पिता की भी मेहनत का परिणाम है.खासकर उनके पिता ने हर कदम पर उनका साथ दिया है. चेस की दुनिया में गुकेश की सफलता में उनका अहम योगदान है. 

विश्व चेस चैंपियनशिप में गुकेश की ऐतिहासिक जीत
गुकेश अब विश्व चेस चैंपियनशिप जीतने वाले 18वें खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने भारत के महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद की विरासत को आगे बढ़ाते हुए यह जीत हासिल की. गुकेश, आनंद के बाद इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. 
 

Url Title
after becoming world chess champion 2024 d gukesh father gets emotional video goes viral
Short Title
विश्व विजेता बनने के बाद D. Gukesh के पिता हुए भावुक, दिल को छू लेगी यह वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: विश्व विजेता बनने के बाद D. Gukesh के पिता हुए भावुक, दिल को छू लेगी यह वीडियो..
 

Word Count
279
Author Type
Author