भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी के 3 तीसरे टेस्ट मैच के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अश्विन के इस फैसले से क्रिकेट जगत स्तब्ध नजर आ रहा है. वही अश्विन के अचानक संन्यास के ऐलान के बाद कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे है.

अश्विन के पिता ने भी के उनके संन्यास को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है. मगर इसपर अश्विन की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई. अब अश्विन के बाद 4 और ऐसे खिलाड़ी है. जो इंटरनेशनल क्रिकेट को कभी भी अलविदा कह सकते है. इस लिस्ट में दिग्गज क्रिकेटरों का नाम शामिल है. 

ईशांत और पुजारा पर होगी सबकी नजर

भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द संन्यास ले सकते है. ईशांत की लंबे समय से भारतीय टीम में जगह नहीं बन पा रही है. उनकी उम्र और फिटनेस को देखते हुए तय माना जा रहा है कि उनकी भारतीय टीम में वापसी नामुकिन है. साल 2025 में ये तेज गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकता है.

वही टेस्ट क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा भी साल 2025 में अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला ले सकते है. पुजारा काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. भारत की टीम मैंनेजमेंट उनको भविष्य के प्लान में नहीं देख रही है. जिसकी वजह से उनकी टीम में वापसी काफी मुश्किल है. 

विराट और रोहित भी ले सकते है संन्यास 

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और वनडे / टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा साल 2025 में बड़ा फैसला ले सकते है. रोहित और विराट ने एक साथ ही टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा था.

अब उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों खिलाड़ी एक साथ ही टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते है. लंबे समय से विराट और रोहित का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में खामोश चल रहा है. जिसकी वजह से अब उनके टेस्ट करियर पर सवाल खड़े होने शुरु हो गए है. 

Url Title
After Ashwin, these 4 players may also retire from international cricket soon! virat rohit ishant pujara
Short Title
अश्विन के बाद ये 4 खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कह सकते है अलविदा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ravichandran ashwin retirement
Date updated
Date published
Home Title

अश्विन के बाद ये 4 खिलाड़ी भी जल्द ले सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास! लिस्ट में दिग्गजों का नाम शामिल 
 

Word Count
328
Author Type
Author
SNIPS Summary
गाबा टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके रविचंद्रन अश्विन ने सबको हैरान कर दिया है. अब उनके संन्यास के बाद दावे हो रहे है कि कई दिग्गज क्रिकेटर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.
SNIPS title
अश्विन के इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, 2025 में ले सकते है बड़ा फैसला