भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में सिर्फ 132 रन बनाकर ढेर हो गई. जिसके बाद रनों का पीछा करते हुए भारत ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हालत पतली कर दी. 

ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. वही संजू के आउट होते ही सारी जिम्मेदारी अभिषेक ने अपने कंधों पर ले ली. अभिषेक ने  इंग्लिश गेंदबाजों की ऐसी कुटाई की है. जो उनको हमेशा याद रहेगी. 

ईडन गार्डन्स में बन गए सिक्सर किंग 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच से पहले हर किसी के जहान में अभिषेक की फॉर्म को लेकर टेंशन थी. मगर ईडन गार्डन्स में अभिषेक ने ऐसे - ऐसे शॉट लगाए कि हर कोई अब उनका फैन बन गया है.

 

अभिषेक ने 34 गेंदों का सामना किया और 79 रन बना डाले. उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ही भारत बड़ी जल्द ही जीत के करीब पहुंच गया. अभिषेक ने अपनी पारी में 8 छक्के और 5 चौके जड़े. 

भारत ने जीता 7 विकेट से मैच 

इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 132 रन बनाए. जिसमें जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. वही भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए. जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के खाते में 2 - 2 सफलता रही. वही इंग्लैंड का एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार हो गया. 

133 रनों का पीछा करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़ दिए. जिसके बाद भारत को 2 लगातार झटके लगे. मगर फिर अभिषेक और तिलक ने मिलकर भारत को जीत के नजदीक पहुंचा दिया. भारत के लिए अभिषेक के अलावा सूंज सैमसन ने 26 रन और तिलक ने नाबाद 19 रन बनाए. वही इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले. वही आदिल राशिद के खाते में 1 सफलता रही.

 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

 

 

 

Url Title
Abhishek Sharma joins mentor Yuvraj Singh in elite list with blazing fifty vs England
Short Title
ईडन गार्डन्स में आया अभिषेक शर्मा का तूफान, इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर की पिटाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Abhishek Sharma
Date updated
Date published
Home Title

IND VS ENG : ईडन गार्डन्स में आया अभिषेक शर्मा का तूफान, इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर की पिटाई

Word Count
383
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. जहां युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने छक्कों की बारिश करके. इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत पतली कर दी.