साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और धमाकेदार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा दिखाना चाहते हैं. जैसे ही दुनियाभर के फैंस को पता चला कि डिविलियर्स मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
एबी डीविलियर्स ने काफी साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. मगर वो लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते रहते थे. लेकिन पिछले 2 साल से उन्होंने लीग क्रिकेट से भी दूरी बना ली है.
मिस्टर 360 ने दे दिया बड़ा हिंट
साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने एक पॉडकास्ट में कहा कि वो अब भी एकदिवसीय क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. हालांकि मैं कोई पुष्टि नहीं कर रहा हूं. मगर अंदर से महसूस कर सकता हूं. मेरे बच्चे मुझ पर प्रेशर बना रहे हैं कि मैं नेट्स में उनके साथ प्रैक्टिस करुं. मैं शायद कहीं किसी मैदान में अनौपचारिक क्रिकेट खेल सकता हूं.
AB De Villiers hints at a comeback. 😍pic.twitter.com/d9GlxiqJGK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2025
मगर डीविलियर्स ने साफ कर दिया की वो IPL या SA20 में वापसी करने के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा हूं. मिस्टर 360 आने वाले समय में लीजेंड्स की लीग में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
आईपीएल में मचा चुके है तहलका
आईपीएल में एबी डीविलियर्स का बड़ा जलवा रहा है. उन्होंने आईपीएल में कई धमाकेदार पारियां खेली है. एबी डीविलियर्स ने IPL ने 184 मैचों की 170 पारी में मिस्टर 360 ने 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए है. जिसमें 40 अर्धशतक और 3 शतक शामिल है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्रिकेट के मैदान पर फिर दिख सकता है 'मिस्टर 360' का जलवा, एबी डी विलियर्स ने दे दिया बड़ा हिंट