डीएनए हिंदी: स्विट्जरलैंड की एललेनहॉर्न (Allalinhorn) चोटी को दुनिया की सबसे मुश्किल चोटियों में शुमार किया जाता है. इस जून में इस चोटी को 70 महिलाओं की टीम फतह करने जा रही है. यह घटना अपने-आप में ऐतिहासिक है. भारत के लिए यह और भी खुशी की बात है कि इसमें आंचल ठाकुर भी हैं जो तिरंगे का प्रतिनिधित्व करेंगी. जानें आचल ठाकुर के जीवन और उपलब्धियों के बारे में.

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं आंचल 
मनाली की आंचल ठाकुर को बचपन से ही स्कीइंग का शौक था. उन्होंने स्कीइंग की कई प्रतियोगित में देश का नाम रौशन किया है. वह भारत के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 2 कांस्य पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं. स्कीइंग में भारत के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीतकर उन्होंने इतिहास बनाया है. 

उन्होंने अल्पाइन में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है. इससे पहले उन्होंने 2018 में भी टर्की में हुई स्कीइंग की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने बढ़ाई केएल राहुल की टेंशन, किस ऑलराउंडर्स पर गिरेगी गाज?

सिर्फ स्कीइंग तक सीमित नहीं हैं आंचल
आंचल ठाकुर का कहना है कि वह सिर्फ स्कीइंग तक खुद को सीमित नहीं रखना चाहती हैं. वह नए और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में खुद को आजमाना चाहती हैं. वह अब बतौर इनफ्लूएंसर भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं. 

पर्वतीय प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली आंचल अपने प्रदेश के छोटे कस्बों और शहरों की लड़कियों को शिक्षा और चुनौतीपूर्ण खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. 

70 महिलाएं शामिल हैं इस मिशन में 
स्विट्जरलैंड एललेनहॉर्न (Allalinhorn) चोटी की चढ़ाई दुनिया की दुर्गम चोटियों में से होती है. बर्फ और ऊंचाई की वजह से यह चोटी बेहद ठंडी रहती हैं और यहां चढ़ाई करना बहुत मुश्किल होता है.

यह भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara के बर्थडे विश के जवाब में पाक क्रिकेटर ने कह दी 'अतरंगी बात', हो रही किरकिरी  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aanchal thakur among 70 women from all over the world who will be climbing the Allalinhorn 
Short Title
Aanchal Thakur के नाम एक और रिकॉर्ड, 70 महिलाओं की टीम में शामिल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आंचल ठाकुर
Caption

आंचल ठाकुर

Date updated
Date published
Home Title

Aanchal Thakur इतिहास बनाने के करीब, विश्व की 70 महिलाओं के साथ खास मिशन पर