भारतीय स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद से काफी चर्चा में है. हालांकि आईपीएल 2025 नीलामी में उनपर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई और वो अनसोल्ड रहे. वीरेंद्र सहवाग कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ को बेहद बुरा दौर चल रहा है. शॉ कभी अपनी फिटनेस, तो कभी अपने किसी विवाद को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं. लेकिन एक बार फिर शॉ को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल में न बिकना ही उनके लिए किसी सदमें से कम नहीं था. वहीं अब मुंबई चयनकर्ताओं ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उन्हें नहीं चुना है. हालांकि अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर उनके सपोर्ट में उतरा है.
शॉ के सपोर्ट में आया पूर्व क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा वक्त के कमेंटेटर आकाश चोपड़ा पृथ्वी शॉ के सपोर्ट में उतरे हैं. उन्होंने कहा, “मैंने कहीं पढ़ा कि पृथ्वी शॉ ट्रेनिंग सेशन मिस कर रहे थे और देर रात की पार्टियों के बाद सुबह 6 बजे होटल लौट रहे थे. उनके पास फिटनेस से लेकर काम की नैतिकता तक बहुत सारे मुद्दे हैं.” बता दें कि आकाश चोपड़ा के अलावा कोई अब तक शॉ के सपोर्ट में कोई भी सामने नहीं आया है.
उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने अपनी बेटी से पृथ्वी शॉ को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, “मैं अपनी बेटी को बता रहा था कि जब वो 19 साल का था तो उसने देश के लिए वर्ल्ड कप जीता था. वो रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पर शतक बनाने वाला एकमात्र भारतीय क्रिकेटर है. पहली बार उन्हें 1 करोड़ से ज्यादा का आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला था और दूसरी बार 7 करोड़ से ज्यादा का मिला था. उन्हें रिटेन किया जाता था और उन्होंने तीन साल तक खेला. उनके पास अब न आईपीएल है और न ही विजय हजारे ट्रॉफी. वो अब कहीं नहीं है. उन्होंने छोटी उम्र में ही सबकुछ हासिल कर लिया, लेकिन वो तेजी से नीचे आ गए.”
आकाश चोपड़ा ने शॉ को लेकर आगे कहा, “शॉ एक गिरे हुए हीरो हैं और मुझे उम्मीद है कि बदलाव आएगा. उनके पास उम्र है और वो बहुत प्रतिभाशाली हैं. उनमें काफी प्रतिभा है लेकिन उन्हें अपने करियर को बचाने के लिए व्यक्तित्व की जरूरत है. चीजें चिंताजनक हैं और मुंबई टीम से बाहर होना बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है. हालांकि भविष्य उनके लिए कठिन होगा. उसे फिट होने की जरूरत है और उसकी कहानी अच्छी नहीं है. क्योंकि हर कोई उसके खिलाफ बात कर रहा है. वो ट्रेनिंग के लिए नहीं आता, नेट सत्र को गंभीरता से नहीं लेता और सुबह 6 बजे लौट जाता है.”
यह भी पढ़ें- फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के पास अब कितना चांस? ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका रेस में आगे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'वो एक हीरो है और वो फॉर्म में जरूर लौट आएंगे...' Prithvi Shaw के सपोर्ट में उतरा पूर्व क्रिकेटर