गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के कुछ देर बार बाद ही रविचंद्रन अश्विन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. अश्विन के इस फैसले ने भारत और दुनिया भर के फैंस को चौंका दिया.
अब भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑफ-स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई दी है. पीएम ने कहा कि क्रिकेट के मैदान में उनकी "जर्सी नंबर 99'' की कमी खलेगी.
अश्विन के संन्यास पर पीएम ने लिखा खत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खत में लिखा है कि कृपया एक ऐसे करियर के लिए मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें जो प्रतिभा, कड़ी मेहनत और टीम को हर चीज से ऊपर रखने से भरा रहा है. जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. तो जर्सी नंबर 99 की बहुत याद आएगी. क्रिकेट फैंस को उस उम्मीद की कमी खलेगी. जो उन्हें तब महसूस होती थी.
जब आप गेंदबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरते थे. हमेशा ऐसा लगता था कि आप विरोधियों के चारों ओर एक ऐसा जाल बुन रहे हैं. जो किसी भी क्षण किसी को भी फंसा सकता है. आपके पास अच्छी पुरानी ऑफ-स्पिन के साथ-साथ कई तरह की विविधता मौजूद थी. जो बल्लेबाजों को मात देने की एक अनोखी क्षमता थी. जैसा कि स्थिति की मांग थी.
खत में पीएम ने आगे कहा कि अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर 2010 में शुरू हुआ. जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. एक साल बाद ही उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. अश्विन ने 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने सभी प्रारूपों में कुल 765 विकेट लिए है.
https://x.com/CricCrazyJohns/status/1870736045165466082
अश्विन के परिवार को दी बधाई
पीएम मोदी ने रविचंद्रन अश्विन के परिवार को भी बधाई और बोले कि मैं इस अवसर पर आपके माता-पिता, आपकी पत्नी प्रीति और आपकी बेटियों को भी बधाई देना चाहता हूं. मुझे यकीन है कि उनके त्याग और समर्थन ने आपके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
- Log in to post comments
पीएम मोदी ने रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर लिखा खत, बोले कैरम बॉल जिसने दिया सबको चकमा