सिडनी टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम सिर्फ 185 रन पर ढेर हो गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी. समय कम होने की वजह से 3 ओवर ही भारतीय टीम फेंक सकी.
इस बीच 19 साल के सैम कोंस्टस और कप्तान जसप्रीत बुमराह का आमना - ,सामना हो गया. जिसके बाद मैदान पर माहौल गरम हो गया. जिसका नुकसान अनुभवी ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को उठाना पड़ा. उसके पहले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने सिडनी टेस्ट की पिच का पूरा फायदा उठाते हुए. भारत के किसी बल्लेबाज को अर्धशतक नहीं जड़ने दिया.
ऐसा पहली बार नहीं है. जब सैम कोंस्टस का सामना किसी भारतीय खिलाड़ी से हुआ है. मेलबर्न टेस्ट में कोंस्टस को भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कंधा मार दिया था. जिसपर काफी विवाद हुआ था और कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना और 1 डिमेरिट अंक मिला था.
आखिरी क्यों भिड़े बुमराह और कोंस्टस
ऑस्ट्रेलिया की टीम सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी. भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह चाहते थे कि ज्यादा से ज्यादा ओवर आज फेंके जा सके.
पहले 2 ओवर में भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी का मुजायारा पेश किया. तीसरा ओवर फिर ओवर फेंकने के लिए आए. जिसकी चौथी गेंद पर बुमराह रनअप ले रहे थे. तभी उस्मान ख्वाजा ज्यादा समय लेने लगे. बुमराह ने इसपर नाराजगी जताई. जिसपर 19 साल के सैम कोंस्टस बुमराह की तरफ बढ़ने लगे. जिसपर बुमराह को गुस्सा आ गया.
तीसरे ओवर की 5वीं गेंद ख्वाजा ने छोड़ दी और बॉल ऋषभ पंत के पास चली गई. उसकी अगली गेंद बुमराह ने ऐसी फेंकी की ख्वाजा चमका खा गए और स्लिप पर मौजूद केएल राहुल को अपना विकेट दे बैठे.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AUS VS IND : जसप्रीत बुमराह से भिड़े युवा ओपनर सैम कोंस्टस, उस्मान ख्वाजा का हो गया नुकसान