डीएनए हिंदी: पांच बार की आईपीएल चैंपियन (IPL Champion) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर (Mark Boucher) को हेड कोच बनाया है. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस खबर की पुष्टी की. इससे पहले महेला जयवर्धने (mahela jayawardene) और जाहीर खान (Zaheer Khan) टीम के साथ इस भूमिका को निभा रहे थे. अब दोनों दिग्गज इंडियंस के ग्लोबल टीम के साथ काम करेंगे. जहां श्रीलंकाई दिग्गज ऑपरेशंस का कार्यभार देखेंगे तो जाहीर खान खिलाड़ियों को तरासने का काम करेंगे.
Presenting आपले नवीन Head Coach - 𝐌𝐀𝐑𝐊 𝐁𝐎𝐔𝐂𝐇𝐄𝐑 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 16, 2022
Paltan, drop a 🙌 to welcome the 🇿🇦 legend to our #OneFamily 👏#DilKholKe #MumbaiIndians @markb46 @OfficialCSA pic.twitter.com/S6zarGJmNM
आपको बता दें कि मुंबई फ्रेंचाइजी के पास विदेशी लीगों में भी दो टीमें हैं. उन टीमों का नाम Mumbai Indians Emirates और Mumbai Indians cape Town है. अमिरात टीम इंटरनेशनल टी20 लीग में खेलेगी तो केपटाउन साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेलेगी. श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने तीनों टीम के कोच बनाए गए हैं तो जाहिर इन टीमों के लिए खिलाड़ियों को तरासने का काम करेंगे.
केकेआर के कोच रह चुके हैं बाउचर
आपको बता दें कि मार्क बाउचर IPL 2023 से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे. टी20 विश्वकप के बाद वो साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम के हेड कोच के पद से इस्तिफा देंगे. मार्क बाउचर 2016 में कोलकाता के साथ विकेटकीपिंग कोच के रूप में जुड़े थे. बाउचर आईपीएल में बतौर खिलाड़ी भी केकेआर के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 2008 से 2011 तक 31 IPL के मैच खेले और 394 रन बनाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL में हुआ बड़ा खेल, 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम ने इस दिग्गज को बनाया कोच