डीएनए हिंदी: ंअंडर 19 महिला क्रिकेट (Women's U19 Cricket Team) वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है. टीम ने 7 विकेट से फाइनल में इंग्लैंड को मात दी है. टॉस जीतकर कप्तान शेफाली वर्मा ने पहले फील्डिंग का फैसला किया और भारतीय गेंदबाजों ने इसको पूरी तरह से सही साबित किया है. 5 ओवर में इंग्लैंड के 3 विकेट गिर गए थे जबकि 10 ओवर में 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुकी थीं. गेंदबाजी के साथ ही भारतीय टीम की फील्डिंग भी बेहतरीन रही. पूरी इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवर में सिर्फ 68 रन ही बना सकी.

इंग्लैंड महिला अंडर-19 टीम: ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रयाना मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर, एम्मा मार्लो, डेविना सारा टी पेरिन, मैडी ग्रेस वार्ड, लिजी स्कॉट

भारतीय महिला अंडर-19 टीम: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगडी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हृषिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव, सोप्पाधंडी यशश्री, फलक नाज, शबनम एमडी, सोनिया मेंढिया और हर्ले गाला.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
u19 womens t20 world cup final india vs england live scorecard Ind w vs eng w Shefali Verma Shweta Sehrawat
Image
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

U19 Women's T20 World Cup 2023 Scorecard: भारत की बेटियां बनीं विश्व विजेता, इंग्लैंड को 7 विकेट से दी मात