डीएनए हिंदी: गुवाहाटी में मिशन वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शानदार शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने कोलकाता वनडे भी जीत लिया है. भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई आक्रमण पर नकेल कस दी थी और पूरी टीम सिर्फ 215 रन ही बना सकी. कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज के 3-3 विकेट की बदौलत श्रीलंका ने छोटा लक्ष्य दिया था. हालांकि जीत के िलए 216 रन बनाने में भारत के 6 धुरंधर पवेलियन लौट गए. केएल राहुल ने इस मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट बिल्कुल भी प्रभावी नहीं थी.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ईशान किशन , अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदेरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश तीक्षणा, चमक करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिथा, नुवानिडु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालेज, प्रमोद मदुशन और लाहिरू कुमारा.
IND vs SL 2nd ODI Highlights: 4 विकेट से भारत ने जीता मैच, अर्धशतक लगा नाबाद लौटे केएल राहुल