डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप वुमेंस 2022 का फाइनल मुकाबला हुआ. जिसे भारतीय महिला टीम ने 8 विकेट से जीत लिया. श्रीलंका ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसके लिए ये फैसला सही साबित नहीं हुआ है, क्योंकि शुरुआत में ही श्रीलंका के एक के बाद एक विकेट गिरने शुरू हो गए और वो 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 65 रन बना पाई.
भारतीय टीम ने अच्छी गेंदबाजी की. रेणुका सिंह ने तो फाइनल में कमाल ही कर दिया. उन्होंने तीन ओवर में सिर्फ पांच रन दिए और तीन विकेट भी लिए. 66 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली और 8.3 ओवर में मैच जीत लिया. स्मृति मंधाना 51 और हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
IND W vs SL W Final: भारतीय महिला टीम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, Asia Cup 2022 पर किया कब्जा