India vs Sri Lanka Highlights: भारत और श्रीलंका के बीच पहला 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला गया. पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 43 रन से रौंद दिया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 170 पर ही सिमट गई. ओपनर पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. भारत के लिए रियान पराग ने 3 जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. 

इससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव (26 गेंद में 58 रन) ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. ओपनर्स यशस्वी जायसवाल (21 गेंद में 40 रन) और शुभमन गिल (16 गेंद में 34 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 33 गेंद में 39 रन की पारी खेली. भारतीय टीम के नवनियुक्त कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में बल्लेबाजों ने बेखौफ होकर बैटिंग की, जिससे टीम विशाल स्कोर तक पहुंच सकी. नतीजतन 'गुरु' गंभीर की जीत से बोहनी हुई.

Url Title
IND vs SL Live Score India Sri Lanka 1st T20I Match Update Suryakumar Yadav Charith Asalanka Pandya Gill Pant
Short Title
सूर्या की फिफ्टी के बाद गेंदबाजों ने ढाया कहर, टीम इंडिया ने जीत के साथ की 'गंभी
Image
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

सूर्या की फिफ्टी के बाद गेंदबाजों ने ढाया कहर, टीम इंडिया ने जीत के साथ की 'गंभीर' युग की शुरुआत