डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर है. वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. विराट कोहली और गिल ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम का स्कोर तेजी से बढ़ाया.
विराट ने इस मैच में वनडे करियर का 46वां शतक लगाया है. 391 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की मोहम्मद सिराज ने जमकर खबर ली है. 35 रनों पर गिरे 4 विकेट जिसमें से 3 मोहम्मद सिराज ने झटके. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 317 रनों से जीत लिया है. यह भारतीय टीम की वनडे में अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
इस मैच के पल पल का हाल आप यहां पढ़ सकते हैं साथ ही मैच के जुड़ी खबरे डीएनए हिंदी पर पढ़ सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
IND vs SL 3rd ODI Scorecard: विराट-गिल के धमाके के बाद गेंदबाजों ने ढाया कहर, 317 रनों से जीती टीम इंडिया