डीएनए हिंदी: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है. आज इस महत्वपूर्ण सीरीज का पहला टी20 मैच होने जा रहा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. मैच शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगा और टॉस करीब 6.30 बजे होगा. ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टी20 सीरीज हराने के बाद भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका को भी धूल चटाने को तैयार है. भारतीय टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. टीम के सभी मुख्य खिलाड़ी अच्छी लय में दिख रहे हैं. विराट कोहली भी रन बरसा रहे हैं और मिडिल ऑर्डर को सूर्यकुमार यादव ने भी बड़ी ताकत दी है. आज के मुकाबले से जुड़े हर एक अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
IND vs SA Live: राहुल और सूर्या ने जड़ा अर्धशतक, भारत ने 8 विकेट से जीता मुकाबला