डीएनए हिंदी: इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने लगातार दूसरी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. टीम इंडिया ने 90 रनों से मुकाबला जीतकर सीरीज भी जीत लिया है और अब वनडे रैंकिंग में भी बादशाह बन गई है.भारतीय टीम के दोनों ओपनर ने इस मुकाबले में शतक जड़ा और टीम को ठोस शुरुआत दी. हालांकि विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए. हार्दिक पंड्या ने 54 रनों की अच्छी पारी खेली. भारतीय टीम ने जीत के लिए न्यूजीलैंड को दिया जीत के लिए 386 रनों का लक्ष्य दिया था. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से ड्वेन कॉन्वे ने शानदार शतक जड़ा. हालांकि उनकी कोशिश टीम को जीत नहीं दिला सकी और कीवी टीम अब 3-0 की शर्मनाक हार के साथ घर लौटेगी.

न्यूजीलैंड की पूरी टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, मार्क चैपमैन, डग ब्रेसवेल और जैकब डफी.

भारत की पूरी टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, श्रीकर भरत, रजत पाटीदार , शाहबाज अहमद और उमरान मलिक.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind-vs-nz-live-score-india-vs-new-zealand-3rd-odi-indore holkar stadium rohit sharma-virat kohli-live cricket
Image
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

IND vs NZ 3rd ODI Scorecard: 90 रनों से भारतीय टीम ने जीता मैच, 3-0 से क्लीन स्वीप कर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने रचा इतिहास