डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा. 20वें ओवर तक चले इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि यह फैसला उनके पक्ष में नहीं गया और पूरी टीम 20 ओवर में जैसे-तैसे करते हुए 99 रन ही बना सकी.
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया की गेंदबाजी दूसरे टी20 में अनुशासित रही और शुरुआत से ही कीवी टीम दबाव में नजर आ रही थी. भारतीय टीम को पहला ब्रेकथ्रू युजवेंद्र चहल ने दिलाया जबकि दूसरा विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने झटका. इस मैच में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा भी एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
इस मुकाबले के पल पल के अपडेट्स को आप डीएनए हिंदी पर पढ़ सकते हैं. इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें भी आपको यहां मिलेंगी.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, पृथ्वी शॉ, युजवेंद्र चहल, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
IND vs NZ 2nd T20 Scorecard: सांसें रोकने वाले मैच में टीम इंडिया जीती, सीरीज भी 1-1 से बराबर