भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने बाजी मार ली. भारत ने 7 विकेट से इंग्लैंड को हराया. जिसमें अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाई. अभिषेक ने 34 गेंदों पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
जिसकी बदौलत ही भारत ने 133 रन के टारगेट को मात्र 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. भारत की तरफ से अभिषेक के अलावा संजू सैमसन ने 26 रन बनाए. जबकि तिलक ने भी नाबाद 19 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले. वही आदिल राशिद के खाते में 1 सफलता रही.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 132 रन बनाए थे. जिसमें कप्तान जोस बटलर के बल्ले से सबसे ज्यादा 68 रन देखने को मिले. उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 17 रन बनाए. जबकि जोफ्रा आर्चर 12 रन बना सके. इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका.
वही भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए. जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के खाते में 2 - 2 सफलता रही. वही इंग्लैंड का एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार हो गया.
IND vs ENG 1st T20: अभिषेक की तूफानी पारी में ढेर हुई इंग्लैंड, पहले टी20 में भारत को मिली 7 विकेट से जीत