डीएनए हिंदी: गुरुवार से नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जामथा स्टेडियम की टर्निंग ट्रैक पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मार्नस लाबुशेन के अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 177 रन तक पहुंचने में सफल रही. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके तो तीन विकेट अश्विन के नाम रहे. भारत के दोनों तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिई ओपनर्स को पवेलियन की राह दिखाई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट गंवाकर 77 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 56 रन बनाकर नाबाद हैं तो केएल राहुल के जल्दी आउट हो जाने के बाद रवि अश्विन उनका साथ देने आए. अब इस मैच की आगे की पल पल की अपडेट्स यहां पढ़ें.
IND vs AUS 1st Test Day 2: जडेजा की तलवारबाजी और रोहित के शतक ने की भारत की स्थिति मजबूत