डीएनए हिंदी:  Commonwealth Games 2022 में शनिवार को भारत के पदक की इंतज़ार खत्म हो गया. भारत के संकेत महादेव सरगर ने वेटलिफ्टिंग 55 किलो ग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. उन्होंने स्नैच में अपने तीनों लिफ्ट सफलतापूर्वक उठाया और सबसे आगे रहे. स्नैच में उन्होंने 113 किग्रा वजन उठाया, तो क्लीन एंड जर्क में उन्होंने सिर्फ एक सफल प्रयास किया और 135 किग्रा की लिफ्ट की. उन्होंने कुल 245 किग्रा का वजन उठाया.

IND W vs PAK W Live Streaming CWG 2022: कहां, कब होगा भारत-पाक का महामुकाबला, कैसे देखें ये मैच, जानें सबकुछ

मलेशिया के बिन कसदम मोहम्मद ने कुल 248 किग्रा वेट उठाया और गोल्ड पर कब्जा किया. स्नैच में मलेशियाई एथलीट ने 107 किग्रा का वजन उठाया था और क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 142 किग्रा उठाया और सबसे आगे रहे. श्रीलंका के दिलंका इसुरू कुमारा ने कांस्य पदक जीता. कुमारा ने स्नैच में 105 और क्लीन एंड जर्क में 120 किग्रा का वजन उठाया. ये भारत का कॉमननेल्थ गेम्स 2022 का पहला पदक है.

Sanket Mahadev Sargar

कौन हैं संकेत महादेव सरगर?

21 साल से संकेल महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं, जिन्होंने हाल ही में सिंगापुर इंटरनेशनल 2022 में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने सीनियर कॉमनवेल्थ गेम्स 2021 में गोल्ड जीतकर CWG 2022 के लिए क्वालीफाई किया. भारत का ये कॉमनवेल्थ खेलों में 49वां सिल्वर मेडल है. भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों में 43 गोल्ड, 49 सिल्वर और 34 कांस्य पदक के साथ कुल 126 पदक जीते हैं.

21 वर्षीय खिलाड़ी 2020 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स चैंपियन रहे है. उनके पास 55 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (स्नैच 108 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 139 किग्रा) भी है.

संकेत सरगर को अक्टूबर के महीने में NIS पटियाला में ट्रेनिंग के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था. संकेत की भारोत्तोलन में एक मजबूत परंपरा रही है, 21 वर्षीय कोल्हापुर के शिवाजी विश्वविद्यालय में इतिहास का छात्र है. वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 चैंपियन थे और 55 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (स्नैच 108 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 139 किग्रा और टोटल 244 किग्रा) भी रखते हैं। वह इस सप्ताह विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण करेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
who is sanket mahadev sargar who won Silver for india in Commonwealth games 2022
Short Title
संकेत महादेव ने स्नैच में सबसे ज्यादा वजन उठाया
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संकेत महादेव सरगर
Caption

संकेत महादेव सरगर

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं संकेत महादेव सरगर, जिन्होंने भारत को दिलाया CWG 2022 में पहला पदक