डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश के लिए मेडल जीतने वाली पहलवान दिव्या काकरान के एक ट्वीट पर जमकर राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहलवान दिव्या काकरान (Divya Kakran) ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को आड़े हाथ लिया था. काकरान ने राज्य सरकार से किसी भी तरह की मदद ना मिलने की बात कही थी. उन्होंने ट्विटर पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि वो 20 साल से दिल्ली में रह रही हैं, लेकिन उन्हें आजतक राज्य सरकार की ओर से किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिली है.
योगी सरकार बनाम केजरीवाल सरकार हुआ मामला
उनके इस ट्वीट पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने रिप्लाई किया है. जिसके बाद अब ये मामला दिल्ली सरकार बनाम यूपी सरकार बन गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में एथलीट को सपोर्ट ना मिलने को लेकर योगी सरकार जिम्मेदार ठहराया है. ट्वीट में दिव्या के बहाने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'बहन पूरे देश को आप पर गर्व है. लेकिन मुझे याद नहीं आता कि आप दिल्ली की तरफ से खेलती हैं. आप हमेशा उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलती आईं है.
लेकिन खिलाड़ी देश को होता है. योगी आदित्यनाथ जी से आप को सम्मान की उम्मीद नहीं है. मुझे लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आपकी बात जरूर सुनेंगे.'
बहिन पूरे देश को आपपर गर्व है। लेकिन मुझे याद नहीं आता कि आप दिल्ली की तरफ से खेलती हैं। आप हमेशा उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलती आईं है।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) August 7, 2022
लेकिन खिलाड़ी देश को होता है।योगी आदित्यनाथ जी से आप को सम्मान की उम्मीद नहीं है।मुझे लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आपकी बात जरूर सुनेंगे। https://t.co/WgxwpWJHR1
क्यों छलका था एथलीट का दर्द
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिव्या को मेडल जीतने पर ट्वीट कर बधाई दी थी. मुख्यमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए दिव्या ने उन्हें धन्यवाद तो कहा, लेकिन इसी के साथ ही उनका दर्द भी छलक उठा. केजरीवाल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए दिव्या ने कहा, 'मैं आपसे इतना निवेदन करती हूं कि जिस तरह आप अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं जो दिल्ली के होकर किसी और स्टेट से भी खेलते हैं, उसी तरह मुझे भी सम्मानित किया जाए.'
।मैं आपसे इतना निवेदन करती हूँ की जिस तरह आप अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं जो दिल्ली के होकर किसी ओर स्टेट से भी खेलते है उसी तरह मुझे भी सम्मानित किया जाये। @aajtak @ZeeNews @ABPNews @AAPDelhi
— Divya kakran (@DivyaWrestler) August 7, 2022
क्या बोले थे केजरीवाल
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एथलीट्स को बधाई देने वाले अपने ट्वीट में कहा था, 'हमारे पहलवानों ने कॉमनवेल्थ खेलों में धूम मचा दी है. कुश्ती में भारत को एक ही दिन में कुल 6 मेडल मिले हैं, जिसमें 3 गोल्ड हैं. साक्षी मलिक और दीपक पुनिया को उनके गोल्ड और दिव्या काकरन एवं मोहित ग्रेवाल को कांस्य पदक के लिए बहुत-बहुत बधाई.'
शाबाश पहलवानों।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 6, 2022
हमारे पहलवानों ने कॉमनवेल्थ खेलों में धूम मचा दी है। कुश्ती में भारत को एक ही दिन में कुल 6 मेडल मिले, जिसमें 3 गोल्ड हैं। साक्षी मलिक और दीपक पुनिया को उनके गोल्ड 🥇 और दिव्या काकरन एवं मोहित ग्रेवाल को कांस्य पदक के लिए बहुत-बहुत बधाई। pic.twitter.com/2eyHQ15xXK
बता दें कि दिव्या काकरन के इस ट्वीट के बाद बहुत से लोगों ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें ट्विटर पर काफी खरी खोटी भी सुनाई है. बहुत से लोग लगातार इस मामले पर कमेंट कर अपनी राय भी दे रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एथलीट के ट्वीट पर बवाल बढ़ा: केजरीवाल हुए ट्रोल तो AAP ने योगी सरकार को बताया जिम्मेदार