डीएनए हिंदी: भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में जगह बना ली है.पिछली बार अपनी ही देश की शटलर साइना नेहवाल से फाइनल में हारने वाली सिंधु इस बार गोल्ड पर निशाना लगाना चाहेंगी. उन्होंने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और जिस तरह की फॉर्म से वो गुजर रही हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि पीवी सिंधु के सामने इस बार कोई शटलर नहीं टिक पाएगी. भारत की 27 साल की खिलाड़ी सिधू ने महिला सिंगल्स मैच में अपने बेहतर तकनीकी खेल की बदौलत सिंगापुर की यिओ जिया मिन को 49 मिनट चले मुकाबले में 21-19 21-17 से हराया.
कहानी उस स्टेडियम की, जिसका अस्तित्व क्रिकेट की लोकप्रियता ने बदल दिया, ICC ने भी दी मान्यता
विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज लक्ष्य ने सिंगापुर के जिया हेंग तेह के खिलाफ दूसरे गेम में लय गवां दी. उन्होंने रैंकिंग में 87वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी के खिलाफ वापसी करते हुए सेमीफाइनल में 21-10, 18-21, 21-16 से जीत दर्ज की. बीस साल के लक्ष्य ने शुरुआती गेम में अपने आक्रामक खेल से विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से 1-0 की बढ़त कायम कर ली. दूसरे गेम में जिया ने खेल की गति को कम कर के बेहतर शुरुआत की. ब्रेक के समय जिया के पास 11-9 की बढ़त थी और लक्ष्य की गलतियों का फायदा उठाकर उन्होंने 16-9 की बढ़त बना ली. लक्ष्य ने इसके बाद वापसी की लेकिन जिया ने तीन अंक से गेम अपने नाम कर लिया.
Medal Tally CWG 2022: आखिरी दिन भी पदकों की बारिश, देखिए अब तक भारत ने किन खेलों में जीते कितने मेडल
निर्णायक गेम में लक्ष्य को हर अंक के लिए मेहनत करनी पड़ी लेकिन उन्होंने 11-7 की बढ़त हासिल की और फिर चार मैच प्वाइंट हासिल किया. उन्होंने पहले मैच को ही भुनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. सेन ने मैच के बाद कहा,‘‘मैं दूसरे गेम में लय में हासिल नहीं कर सका लेकिन अंत में मैं परिणाम अपनी ओर करने में सफल रहा. पहले गेम में दर्शकों के समर्थन ने भी काफी मदद की.’’ दोनों शटलर फाइनल में पहुंच चुके हैं और अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत को दो गोल्ड मिल सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Badminton CWG 2022: सिंधु और लक्ष्य गोल्ड से चमकाएंगे देश का नाम, इन्हें रोक पाने वाला कोई नहीं