डीएनए हिंदी: भारतीय महिला हॉकी टीम ने खेलों के आखिरी दिन कांस्य पदक के मुकाबले में न्यूजीलैंड को शूटआउट में 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया. महिला हॉकी टीम का कॉमनवेल्थ खेलों में ये तीसरा पदका है. इससे पहले भारतीय महिलाओं ने 2002 कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. वहां भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 3-2 से मात दी थी. 2006 खेलों में भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था. गोल्ड कोस्ट में भारतीय महिला टीम चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था.
आखिरी दिन भी पदकों की बारिश, देखिए अब तक भारत ने किन खेलों में जीते कितने मेडल
बर्मिंघम में भारतीय टीम ने पूल ए में 4 में से तीन मैच खेले और 9 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. सेमीफाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि उस मैच में तकनीकि विवाद हुआ था. कांस्य पदक मैच में भारतीय टीम ने ज्यादातर समय में 1-0 की बढ़त बना के रखी थी. लेकिन आखिरी समय में न्यूजीलैंड ने गोल कर बराबरी हासिल कर ली. जिसके बाद शूटआउट में महिला हॉकी टीम ने 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया.
ब्रॉन्ज जीतने के बाद ऐसे झूमी भारतीय महिलाएं, आप भी देखकर हो जाएंगे खुश #CWG2022India #CWG2022 #TeamIndia #IndianHockey #CommonwealthGames2022 #CommonwealthGames pic.twitter.com/Dluc6es87g
— DNA Hindi (@DnaHindi) August 7, 2022
भारत ने तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में बनाई जगह, जानें कैसा रहा है इतिहास
जिसके बाद भारतीय महिला हॉकी टीम और टीम के कोचिंग स्टाफ अपनी खुशी को रोक नहीं पाए. उन्होंने अपने ड्रेसिंग में ‘सुनो गौर से दुनिया वालो, बुरी नजर न हमपे डालो, चांहे जितना जोर लगा लो, सबसे आगे होंगे हिंदूस्तानी’ पर जमकर डांस किया. जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया. इस गाने के जरिए भारतीय महिला हॉकी टीम ने दुनिया को ये संदेश भी दे दिया है. जिस तरह से उन्होंने इस खेलों में प्रदर्शन किया है. उसे देखते हुए अब भारतीय महिला हॉकी से पूरी दुनिया सावधान ही रहेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारतीय महिला हॉकी टीम ने दिया कड़ा संदेश, कहा - 'सुनो गौर से दुनिया वालों', Video Viral