डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के क्रिकेट टूर्नामेंट के गोल्ड मेडल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाए. भारत की ओर से रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं. 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 152 ही बना सकी और 9 रनों से मुकाबला हार गई.
पड़ोसियों के तानों का मुक्के से जवाब देने वाली निकहत की कहानी है बेमिसाल, पढ़ें कैसे पहुंची यहां तक
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. तीसरे ओवर में ही अलिसा हीली को आउट कर रेणुका सिंह ने भारत को पहली सफलता दिला दी.इसके बाद बेथ मूनी और मेग लेनिंग के बीच 70 रनों से अधिक की साझेदारी की. मेग लेनिंग के आउट होने के बाद मैग्रा को दीप्ति शर्मा ने जल्द ही पवेलियन भेज दिया. दो विकट जल्दी गिरने के बाद रन रेट पर ब्रेक लगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 161 रन बनाने में सफल रही.
First ever #commonwealthgames🥈 for the Indian Women’s Cricket Team @birminghamcg22 as they lose by 9 runs to 🇦🇺 #EkIndiaTeamIndia #B2022 pic.twitter.com/a8H8q1G5fW
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 7, 2022
162 रनों के लक्ष्य की पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीन ओवर के भीतर दोनों ओपनर चलती बनी. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमीमाह रॉड्रिग्स ने पारी को संभाला और जीत की उम्मीदें जगा दीं. हालांकि रॉड्रिग्स के आउट होते ही मैच का पासा पलट गया. इसके तुरंत बाद हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गईं. एक समय जीत की दावा ठोकने वाली भारतीय टीम के लगातार विकेट गिरने की वजह से पूरी टीम 152 रनों पर सिमट गई.
इस मैच पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की भी नजरे थीं. वेस्टइंडीज को मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वूमेंस टीम का मैच कुछ इस तरह देख रही थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महिला क्रिकेट टीम जीतते-जीतते हार गई गोल्ड, जानें कैसे और कब पलटा पासा