डीएनए हिंदी: 28 जुलाई को कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन हुआ और 29 जुलाई से एथलीट्स के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई. हालांकि खेलों के पहले दिन भारत को कोई पदक नहीं मिला लेकिन दूसरे दिन संकेत महादेव ने वेटलिफ्टिंग में रजत पजक जीतकर भारत के लिए बर्मिंघम में पहला पदक जीता. उसके बाद शाम होते होते मीराबाई चानू ने गोल्ड जीतकर देश को पहले स्वर्ण दिलाया. पहले दिन भारत ने तीन पदक जीते जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल था. उसके बाद भारतीय टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और खेलों में 61 मेडल जीत कर गोल्ड कोस्ट में जीते गए पदकों की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम का आखिरी पदक भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता. 

अब तक गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलिट्स

  • वेटलिफ्टिंग- मीराबाई चानू   
  • वेटलिफ्टिंग- जेरेमी लालरिननुंगा
  • वेटलिफ्टिंग- अचिंता शेउली
  • लॉन बॉल्स वूमेंस फोर
  • टेबल टेनिस मेंस टीम
  • पैरा पॉवरलेफ्टिंग- सुधीर
  • रेसलिंग- बजरंग पुनिया
  • रेसलिंग- साक्षी मलिक
  • रेसलिंग- दीपक पूनिया
  • रेसलिंग- रवि कुमार दहिया
  • विनेश फोगाट
  • नवीन मलिक
  • पैरा टेबल टेनिस- भाविना पटेल
  • मुक्केबाजी- नीतू घनघस
  • मुक्केबाजी- अमित पंघल
  • मुक्केबाज़ी- नीकहत जरीन
  • ट्रीपल जंप- अल्ढोस पॉल
  • टेबल टेनिस- अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला
  • बैडमिंटन- पीवी सिंधु
  • बैडमिंनट- लक्ष्य सेन
  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम
  • टेबल टेनिस- अचंता शरत कमल
  • बैडमिंटन- सात्विक साईं राज रंकी रेड्डी - चिराग शेट्टी

सिल्वर मेडल जीतने वाले एथलिट्स

  • वेटलिफ्टिंग संकेत महादेव सरगर
  • वेटलिफ्टिंग विंदियादेवी 
  • जूडो शूशिला लिकमाबल  
  • वेटलिफ्टिंग विकास ठाकुर       
  • बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट
  • जूडो- तुलिका मान
  • एथलेटिक्स- मुरली श्रीशंकर
  • रेसलिंग- अंशु मलिक
  • एथलेटिक्स- प्रियंका गोस्वामी
  • एथलेटिक्स- अविनाश साबले
  • लॉन बॉल्स फोर मेन 
  • ट्रिपल जंप- अब्दुल्ला अबुबकर
  • मुक्केबाजी- सागर अहलावत
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम
  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले एथलिट्स

  • वेटलिफ्टिंग- गुरुराजा पुजारी
  • जूडो- विजय कुमार यादव
  • वेटलिफ्टिंग- हरजिंदर कौर
  • वेटलिफ्टिंग- लवप्रीत सिंह
  • स्क्वैश- सौरव घोषाल 
  • वेटलिफ्टिंग- गुरदीप सिंह
  • एथलेटिक्स- तेजस्विन शंकर
  • रेसलिंग- दिव्या काकरान
  • रेसलिंग- मोहित ग्रेवाल
  • कुश्ती-  पूजा गहलोत
  • कुश्ती - पूजा सिहाग
  • मुक्केबाजी- जैस्मीन लैंबोरिया
  • महिला हॉकी टीम
  • एथलेटिक्स-  संदीप कुमार
  • एथलेटिक्स- अनू रानी
  • मुक्केबाजी- रोहित टोकस
  • पैरा टेबल टेनिस- सोनलबेल पटेल
  • कुश्ती- दीपक नेहरा
  • मुक्केबाजी- मोहम्मद हसम्मुदीन
  • टेबल टेनिस- सौरव घोषाल और दीपिका पल्लिकल
  • बैडमिंटन- किदांबी श्रीकांत 
  • बैडमिंटन- गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली
  • बैडमिंटन- साथियान गणानाशेखरन

कहानी उस स्टेडियम की, जिसका अस्तित्व क्रिकेट की लोकप्रियता ने बदल दिया, ICC ने भी दी मान्यता

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
CWG 2022 india medal tally in commonwealth games 2022 india final day schedule india medal hopes
Short Title
पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा भारत, 22 गोल्ड के साथ भारत के नाम 61 मेडल
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Medal Tally CWG 2022
Caption

Medal Tally CWG 2022

Date updated
Date published
Home Title

Medal Tally CWG 2022: पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा भारत, 22 गोल्ड के साथ भारत के नाम 61 मेडल