डीएनए हिंदी: भारत के लिए कॉमनवेल्थ में आज का दिन बेहद शानदार रहा है और देश को एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन मेडल मिल गए हैं. जहां पहले लॉन बॉल में भारत को महिला टीम ने गोल्ड दिलाया. वहीं उसके बाद टेबल टेनिस में पुरुष टीम ने गोल्ड जीता. इसके बाद वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने भी 96 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीत लिया.
टेबल टेनिस में जलवा
भारतीय पुरुष टीम ने सिंगापुर को 3-1 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया है. आखिरी मुकाबला हरमीत देसाई ने 11-8,11-5,11-6 से जीता है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का ये पांचवां गोल्ड मेडल है.
3⃣rd GOLD FOR MEN'S TEAM 🏓🏓 at #CommonwealthGames 🔥🔥🔥#TeamIndia🇮🇳 defeat Team Singapore 🇸🇬 3️⃣-1️⃣ in the FINAL, defending their 2018 CWG 🥇
— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022
Bringing home 1️⃣1️⃣th Medal for India at @birminghamcg22
Superb Champions!!#Cheer4India#India4CWG2022
1/1 pic.twitter.com/MgIcBmMl2o
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम का ये तीसरा गोल्ड मेडल है. 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी टेबल टेनिस में गोल्ड आया था.
लॉन बॉल में भी गोल्ड
टेबल टेनिस से पहले भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 17-10 से हराकर लॉन बॉल में भी पहली बार गोल्ड हासिल किया. लॉन बॉल में देश के लिए गोल्ड जीतने वाली पिंकी, लवली चौबे, नयनमोनी और रुपा रानी की चौकड़ी ने वाकई कॉमनवेल्थ गेम्स में कमाल कर दिया है.
वेटलिफ्टिंग में विकास को मिला सिल्वर
भारत के विकास ठाकुर ने 96kg वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. स्नैच में विकास ठाकुर ने 155kg का भार उठाया. जब कि क्लीन एंड जर्क में 191 Kg का भार लिफ्ट किया. उन्होंने कुल 346kg भार उठाया और वो दूसरे स्थान पर रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
CWG 2022: Gold पे Gold... लॉन बॉल और टेबल टेनिस में गोल्ड के बाद वेटिलिफ्टिंग में भारत को मिला सिल्वर