डीएनए हिंदी: बर्मिंघम में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पदक जीतने वाले सभी एथलीट्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. PM ने अपने सरकारी आवास पर सुबह 11 बजे भारतीय एथलीटों से मुलाकात की. बर्मिंघम खेलों में भारत ने 22 गोल्ड सहित कुल 61 पदक जीते. जिसमें 16 सिल्वर और 23 कांस्य पदक शामिल थे. मीराबाई चानू, पीवी सिंधु, बजरंग पुनिया, रवि दहिया और विनेश फोगाट उन एथलीट्स में शामिल थे, जिनसे गोल्ड की उम्मीद क जा रही थी और इन खिलाड़ियों ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए भारत के लिए गोल्ड जीता.
प्रधानमंत्री ने बर्मिंघम रवाना होने से पहले खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी और वादा किया था कि जब खिलाड़ी CWG से लौटेंगे, तो वह उनसे मिलने के लिए समय निकालेंगे. भारतीय एथलीटों ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती और वेटलिफ्टिंग में जीते. भारत 61 मेडल के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा. भारत का सबसे शानदार प्रदर्शन साल 2010 में आयोजित दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में देखने को मिला था, जहां भारत ने 101 पदक जीते थे. कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में शूटिंग स्पर्धा से भारत को सबसे ज्यादा पदक मिले हैं लेकिन इस बार खेलों में शूटिंग को शामिल नहीं किया गया था.
आप सभी देश को सिर्फ एक मेडल नहीं देते, सेलिब्रेट करने का, गर्व करने का अवसर ही नहीं देते, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को भी सशक्त करते हैं।
— PMO India (@PMOIndia) August 13, 2022
आप खेल में ही नहीं, बाकी सेक्टर में भी देश के युवाओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं: PM @narendramodi
200 से अधिक गोल्ड जीत चुका है भारत
अब तब के इतिहास में भारत ने 203 गोल्ड, 190 सिल्वर और 171 कांस्य पदक सहित कुल 564 पदक जीते हैं. भारत ने शूटिंग के बाद रेसलिंग में 49 गोल्ड सहित 114 पदक जीते हैं. जबकि वेटलिफ्टिंग में भारत ने 46 गोल्ड सहित 133 पदक जीते हैं. सबसे अच्छी खबर ये है कि पिछले दो संस्करण से भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों और टेबल टेनिस पैडलर्स ने विदेशी टीमों के वर्चस्व को तोड़ा है. महिला क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक सिल्वर मेडल भी बर्मिंघम में जीता, तो पॉवरलिफ्टिंग लॉन बॉल्स में भी भारत ने पहली बार पदक हासिल किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM ने निभाया अपना वादा, कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेताओं से की मुलाकात