डीएनए हिंदी: सोमवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में लक्ष्य सेन ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया. मलेशियाई शटलर एनजी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद लक्ष्य ने शानदार वापसी की और लगातार दोनों गेम जीतकर गोल्ड अपने नाम कर लिया. ये भारतीय टीम का 20वां गोल्ड मेडल था. 

भारतीय बैडमिंटन के पोस्टर बॉय कहे जाने वाले लक्ष्य सेन साल 2021 से ही शानदार फॉर्म में हैं. 20 साल के इस खिलाड़ी ने इतनी सी कम उम्र में ही बैडमिंटन की दुनिया में अपनी पहचान बना ली है. 2018 यूथ ओलंपिक का सिल्वर मेडल जीतने वाले लक्ष्य ने 2016 में ही एशियन जुनियर चैंपियनशिप का कांस्य और 2018 में गोल्ड जीतकर अपने हुनर की झलक दुनिया को दिखा दी थी. हालांकि 2014 लक्ष्य ने स्विस जूनियर इंटरनेशनल जीतकर पहली बार जीत का स्वाद चखा था. हालांकि लक्ष्य ने साल 2019 में BWF टूर में शानदार प्रदर्शन कर सीनीयर लेवल पर पहला बड़ा खिताब जीता. 

Ind vs Pak T20 tickets booking: कैसे बुक करें भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच की टिकट, यहां पढ़ें

सुपर 100 इवेंट के फाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने जापान के युसुके ओनोज को धूल चटाई और खिताब जीत लिया. कोविड महामारी के बाद 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर लक्ष्य ने दुनिया को बता दिया कि बैडमिंटन में एक और खिलाड़ी की एंट्री हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में गैर वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने 15वीं वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोतो, टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनलिस्ट केविन कॉर्डन और एशियन गेम्स के पदक विजेता झाओ जून पेंग को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत से हार के साथ सेमीफाइनल में उनका सफर समाप्त हो गया. 

लक्ष्य ने ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और पूर्व चैंपियन को हराकार फाइनल में जगह बनाने वाले लक्ष्य को फाइनल में विक्टर एक्सलसेन से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से कॉमनवेल्थ गेम्स में लक्ष्य सेन को गोल्ड मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. यहां उन्होंने अपनी छवि बनाई रखी और मलेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी की गोल्ड अपने नाम कर लिया. लक्ष्य सेन की अब तक की उपलब्धियों पर एक नज़र.

 

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स स्वर्ण पदक
2022 जर्मन ओपन उप-विजेता
2022 ऑल इंग्लैंड ओपन उप-विजेता
2021 इंडिया ओपन विजेता
2021 BWF विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक
2021 डच ओपन उप-विजेता
2019 सारलोरलक्स ओपन विजेता
2019 डच ओपन विजेता
2019 बांग्लादेश इंटरनेशनल विजेता
2019 स्कोटिश ओपन विजेता
2019 बेल्जियन इंटरनेशनल विजेता
2019 पोलिश ओपन उप-विजेता
2018 इंडिया इंटरनेशनल विजेता
2017 इंडिया इंटरनेशनल उप-विजेता
2017 इंडिया इंटरनेशनल सीरीज विजेता
2017 बुल्गारियन ओपन विजेता
2016 इंडिया इंटरनेशनल सीरीज विजेता

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Commonwealth games 2022 who is lakshya sen have won gold at birmingham indian badminton player
Short Title
भारतीय बैडमिंटन के पोस्टर बॉय Lakshya Sen ने रचा इतिहास
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lakshya Sen
Caption

Lakshya Sen 

Date updated
Date published
Home Title

भारतीय बैडमिंटन के पोस्टर बॉय Lakshya Sen ने रचा इतिहास, अब तक 11 खिताब कर चुके हैं अपने नाम