डीएनए हिंदी: कहते हैं कि हर मां-बाप अपने बच्चे को खुद से ज्यादा बेहतर करते देखना चाहते हैं. अगर मां-बाप खुद कामयाबी के शिखर पर हों तो अपने बच्चों से भी यही उम्मीद करते हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में 32 साल पहले मां लिज मैकोलगन ने इतिहास रचा था. अब बेटी इलिश ने भी वही इतिहास दोहराया है. इस अद्भुत जोड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बेटी ने मेडल जीतने के बाद जब मां को गले लगाया तो दोनों ही अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं.
Social Media पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें
सोशल मीडिया पर इलिश और लिज की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. गोल्डन गर्ल लिज ने 1986 और 1990 में 10,000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता था. लिज की बिटिया ने भी उनकी ही तरह गोल्ड पर कब्जा जमाया है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इलिश ने दौड़ पूरी करने के बाद भागकर अपनी मां को गले लगाया था और दर्शकों के लिए यह दृश्य देखना यादगार था. मां-बेटी ने देश के झंडे को चूमकर सबका अभिवादन किया और इस दौरान दोनों बार-बार अपने आंसू पोंछ रही थीं. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
यह भी पढे़ं: मुक्केबाजी में देश की उम्मीदों को बड़ा झटका, क्वार्टर फाइनल में हारीं लवलीना बोरगोहेन
सूझबूझ के साथ रेस में जीत दर्ज की
मैकॉलगन ने अपने पहले कॉमनवेल्थ खिताब के लिए 30 मिनट 48.60 सेकंड में रेस पूरी करके गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने शुरुआत से ही धैर्य और सूझबूझ दिखाई और प्रतिद्वंद्वियों को सही समय पर मात देने में कामयाब हुईं.
केन्या की इरिन चेप्टाई को रेस में हराकर उन्होंने गोल्ड जीता है. चेप्टाई ने 250 मीटर के साथ नेतृत्व किया था लेकिन मैकॉलगन आगे बढ़ने के लिए तेजी से दौड़ीं और शुरुआत में संतुलन साधने के बाद बीच में अपनी रफ्तार बढ़ाई थी.. उन्होंने चेप्टाई को पछाड़कर सोने पर कब्जा जमा लिया.
यह भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022: नूह दस्तगीर बट गोल्ड मेडल जीतकर बने पाकिस्तान के नेशनल हीरो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Commonwealth Games 2022: 32 साल पहले मां ने जीता था गोल्ड और अब बेटी ने भी दोहराया करिश्मा