डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Common Wealth Games 2022) में भारत के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. भारतीय खिलाड़ी नवीन (Naveen) ने भी रेसलिंग (CWG 2022 Wrestling) में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. उन्होंने 74 किग्रा फ्री स्टाइल कुश्ती में पाकिस्तान के मोहम्मद शरीफ ताहिर को जोरदार पटका.
पूरे मुकाबले के दौरान वह भारतीय खिलाड़ी पर भारी ही पड़े. उन्होंने अपने अनोखे अंदाज से पाकिस्तानी पहलवान को घुमा-घुमाकर पटका है. बेहद रोमांचक मुकाबलने में उन्होंने साबित कर दिया है कि भारतीय खिलाड़ियों के आगे अभी पाकिस्तान को बहुत सीखने की जरूरत है.
CWG 2022: Vinesh Phogat ने रचा इतिहास, लगातार तीन गोल्ड जीतने वाली पहली पहलवान, जानें अब तक का प्रदर्शन
मुकाबले में पाकिस्तानी पहलवान हुआ पस्त
नवीन ने यह मुकाबला इकतरफा जीता है. उन्होंने इसे 9-0 से अपने नाम कर लिया है. मोहम्मद ताहिर संतुलन ही नहीं बनाए और पूरे मुकाबले में नवीन उन पर भारी पड़े. पहले मिनट में ही उन्होंने दो पॉइंट स्कोर कर लिया था. नवीन ने बिना एक भी मौका दिए पाकिस्तानी पहलवान को चित कर दिया.
नवीन ने जीता गोल्ड, भारत ने अब तक रेसलिंग में जीते 6 स्वर्ण पदक, हॉकी में भारत 2-0 से आगे
विनेश फोगाट ने भी रचा इतिहास
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 53 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और शनिवार को यहां शीर्ष पोडियम फिनिश की हैट्रिक पूरी की. 27 वर्षीय विनेश ने दो बार की चैंपियन के रूप में बर्मिघम 2022 में प्रवेश किया और अपराजित होकर अपना तीसरा सीधा सीडब्ल्यूजी स्वर्ण सुनिश्चित किया. उसने ग्लासगो 2014 में 48 किग्रा और गोल्ड कोस्ट 2018 में 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.
Commonwealth Games 2022: रवि दहिया ने चला धाकड़ दांव, रेसलिंग में भारत को दिलाया एक और गोल्ड मेडल
रवि कुमार दहिया ने भी जीता गोल्ड
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट रवि कुमार दहिया ने शनिवार को विक्टोरिया पार्क, कोवेंट्री में आयोजित बर्मिघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में अपने नाइजीरियाई प्रतिद्वंद्वी वेलसन एबिकेवेनिमो को शानदार अंदाज में 10-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: कुश्ती में सोने की बारिश, Naveen ने पाकिस्तानी रेसलर को पटका, ऐसे जीता गोल्ड