डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघल ने गोल्डन पंच जड़ा है. पंघल ने 51 किग्रा. भार वर्ग में इंग्लैंड के मुक्केबाज को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. इस मेडल के साथ ही प्रतियोगिता में भारत के कुल 15 गोल्ड मेडल हो गए हैं. इससे पहले 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. रविवार को मुक्केबाजी में भारत ने लगातार 2 पदक जीते हैं. नीतू घंघस के बाद अमित पंघल ने भी सोना जीता है.
तीनों राउंड में पंघल ने दनादन बरसाए मुक्के
तीनों राउंड में अमित पंघल ने बढ़त बनाए रखी थी और इंग्लिश मुक्केबाज को वापसी का कोई मौका नहीं दिया था. इंग्लिश मुक्केबाज पर पंघल शुरुआत से ही हावी थे. पहले राउंड में तो 5 जजों ने पंघल को 10-10 अंक दिए थे.
इस बढ़त को भारतीय बॉक्सर ने दूसरे राउंड में भी जारी रखा और 5 में से 4 जजों ने उन्हें 10 अंक दिए थे. तीसरे राउंड में भी पंघल को 4 जजों ने 10 अंक दिए थे. इस तरह से भारतीय मुक्केबाज ने 5-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया और अपने ही रिकॉर्ड में भी सुधार किया है. पंघल ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ में सिल्वर जीता था और इस बार उन्होंने सुधार कर गोल्ड जीता है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारत को मिला एक और गोल्ड, बॉक्सर नीतू घंघस के मुक्कों ने दिलाया पदक
मुक्केबाजी में पहला पदक दिलाया नीतू घंघस ने
भारतीय मुक्केबाज नीतू घंघस ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मुक्केबाजी में देश के लिए पहला मेडल जीता है. नीतू ने महिलाओं के मिनिममवेट (45-48 किग्रा) वर्ग में मेजबान इंग्लैंड की रेस्जटान डेमी जेड को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है. 21 साल की नीतू ने पहली बार ही कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया है और गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है.
कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू कर रहीं नीतू ने प्रतियोगिता की शुरुआत से ही गजब का आत्मविश्वास दिखाया है. फाइनल में भी वह इसी अंदाज में खेलीं और ताकत के साथ सूझबूझ का भी पूरा इस्तेमाल किया और आखिरकार गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही हैं.
यह भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022: भारत की बेटियों ने दिखाया दम, हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीत बढ़ाया मान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बॉक्सिंग में अमित पंघल का गोल्डन पंच, इंग्लिश मुक्केबाज को धोकर जीता गोल्ड मेडल