डीएनए हिन्दी: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA world cup 2022) में बुधावार की देर रात ग्रुप स्टेज के मैच में अर्जेंटीना का मुकाबला पोलेंड से हुआ. ग्रुप सी का यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था. दो बार वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना पर ग्रुप स्टेज में ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था. पहले मैच में अपने से कमतर साऊदी अरब से हारने के बाद अर्जेंटीना के प्रशंसकों के मन में इस मैच को लेकर आशंका थी. लेकिन, इन तमाम चीजों के बावजूद अर्जेंटीना के पास मेसी थे. मेसी को दुनिया का बेहतरीन स्ट्राइकर माना जाता है. मेसी अपने आप में एक टीम से कम नहीं है. हालांकि, इस मैच में मेसी ने एक भी गोल नहीं किया, लेकिन उन्होंने उम्र के इस पड़ाव पर शानदार खेल दिखाकर तमाम टीमों को एक चेतावनी दे दी है.
पोलेंड के खिलाफ इस मैच में लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का एक भी गोल नहीं था. ऐसा नहीं कि उन्हें मौका नहीं मिला. उन्होंने कुल 7 शॉट गोल पोस्ट पर दागे, लेकिन एक भी गोल में तब्दील नहीं कर पाए. हद तो तब हुआ जब पोलेंड के गोलपीकर वोज्शिएक स्जेसनी ने जानबूझकर मेसी को चेहरे पर मारा. इस वजह से रेफरी ने अर्जेंटीना को पेनाल्टी दिया. पेनाल्टी मेसी ने खुद लिया. लेकिन अर्जेंटीना के भाग्य में मेसी के पैर से आज गोल नहीं लिखा था. मेसी के तेज शॉट को पोलेंड के गोलकीपर वोज्शिएक स्जेसनी ने शानदार ढंग से नाकाम कर दिया.
यह भी पढ़ें: फीफा में इस महिला ने हॉटनेस से तोड़े कतर के सख्त नियम, जानें क्या है पूरा मामला
अर्जेंटीना की टीम में निराशा जरूर थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं माना. पूरी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और पोलेंड को 2-0 से हरा दिया. पोलेंड के साथ मैच में यह साफ दिखा कि अर्जेंटीना फुटबॉल के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए बेताब है. ध्यान रहे कि आखिर बार 1986 में अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप जीता था. उस टूर्नामेंट में फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक डियोगो मैराडोना ने बेहतरीन खेल दिखाया था.
argentina 2 vs 0 polonia 30/11/22 pic.twitter.com/fveZuv0AWk
— 🅜🅐🅡🅣🅘🅝 🅓🅐🅡🅘🅞 🅝🅞🅒🅘🅣🅘 🅖.🅝.🅡. (@martin_nociti) November 30, 2022
कल के मैच में दोनों गोलों में मेसी का कोई हाथ नहीं था. वह न तो खुद गोल कर पाए और न ही जो गोल हुए उसके लिए आखिरी मूव बना पाए. अर्जेंटीना के लिए मैक एलिस्टर और जूलियन अल्वारेज ने गोल दागे. उनकी मदद की एंजो फर्नांडीज और नाहुएल मोलिना ने. भले ही कल के मैच में मेसी फाइनल टच नहीं दे पाए लेकिन अर्जेंटीना के हर हमले में वह शामिल रहे. यानी अर्जेंटीना के हर हमले में उनका योगदान रहा.
यह भी पढ़ें: फुटबॉल मैच में जमकर चले लात-घूंसे, 6 खिलाड़ियों को रेड कार्ड, जानें क्यों आई ऐसी नौबत?
मैच में 98 बार बॉल मेसी के पास रहा, जो पिछले मैच की तुलना में अधिक था. 13 बार तो पोलेंड के बॉक्स में उनके पास बॉल था. उन्होंने पोलेंड के मजबूत रक्षापंक्ति को कई बार भेदा. अगर पोलेंड के गोलकीपर ने थोड़ी सी भी कमजोरी दिखाई होती अर्जेंटीना के जीत का अंतर काफी ज्यादा होता.
आंकड़े बाताते हैं कि उन्होंने 7 शॉट्स लगाए. जिसमें 5 तो उनके खुद के प्रयास से थे. इतने ज्यादा शॉट्स दोनों टीमों का कोई खिलाड़ी नहीं लगा पाया. मेसी द्वारा मैच के दारौन बेहतरीन ड्रिब्लिंग भी देखने को मिली. ऐसी लग रहा था कि 35 साल के इस खिलाड़ी के करियर में अभी उसका बेस्ट आना बाकी है.
हालांकि, फुटबॉल के कई पंडितों का मानना है कि अर्जेंटीना की टीम में कई कमियां हैं. इसके बावजूद इस टीम में मेसी हैं और वह किसी भी कमी को पूरा कर सकते हैं. क्लब मैचों के वह बादशाह तो हैं ही, अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है. अभी तक उन्होंने अपने करियर में कुल 191 मैचों में 109 गोल दागे हैं. इसमें फ्रेंडली मैच भी शामिल हैं.
वर्ल्ड कप में लियोनेल मेसी का प्रर्दशन बहुत बुरा तो नहीं, लेकिन बहुत खराब भी नहीं रहा है. मेसी अर्जेंटीना की तरफ से कुल 5 फीफा वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. अगर हम 2010 के वर्ल्ड को अपवाद मान लें तो हर वर्ल्ड कप में उन्होंने गोल दागा है. 2014 के वर्ल्ड कप में मेसी ने 4 गोल दागे थे. वर्ल्ड कप में मेसी के अब तक 8 गोल हो चुके हैं.
मेसी फीफा वर्ल्ड कप को छोड़कर फुटबॉल के हर टूर्नामेंट में अपनी टीम को शिखर पर ले गए हैं. अब देखना है कि 35 साल का यह खिलाड़ी अर्जेंटीना को इस बार वर्ल्ड कप दिला पाता है कि नहीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लियोनेल मेसी: 35 साल का यह खिलाड़ी इस बार अर्जेंटीना को बना पाएगा 'विश्वविजेता'?