डीएनए हिंदी: देशभर में होली (Holi 2023) का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है और जब बात बरसाने की होली (Holi 2023) की हो तो वहां की लट्ठमार होली (Lathmar Holi 2023) सभी को याद आ जाती है. होली का त्यौहार (Holi 2023) दो दिनों का होता है. एक दिन होलिका दहन होता है और एक दिन लोग रंग-गुलाल की होली खेलते हैं जिसे दुल्हड़ी (Dhulandi 2023) के नाम से जानते हैं. हालांकि बृज में होली का पर्व 40 दिनों तक मनाया जाता है यहां पर बसंत पंचमी के बाद से ही होली मनाई जाती है. यहां की लट्ठमार होली (Lathmar Holi 2023) यहां का मुख्य आकर्षण है. हालांकि यहां कि लट्ठमार होली (Lathmar Holi 2023)  ही नहीं एक और होली बहुत ही फेमस है. तो चलिए आपको इस होली और इसकी तारीख के बारे में बताते हैं. 

लट्ठमार होली (Lathmar Holi 2023)
बृज में इस साल 28 फरवरी को लट्ठमार होली खेली जाएगी. यहां की लट्ठमार होली को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. लट्ठमार होली पर नंदगांव में ग्वालिनें ग्वालों पर लट्ठ बरसाती है. लट्ठमार होली से पहले यहां पर लड्डू मार होली खेली जाती है. लड्डू मार होली का भी यहां पर बहुत अधिक महत्व है.

यह भी पढ़ें - US Visa Mandir: हैदराबाद बालाजी मंदिर में 11 परिक्रमा करते ही मिलता है यूएस के लिए वीजा

लड्डूमार होली 2023 (Laddu Mar Holi 2023)
- बरसाना में लट्ठमार होली से एक दिन पहले यानी 27 फरवरी को लड्डूमार होली (Laddu Mar Holi 2023) मनाई जाएगी. 
- लड्डू मार होली में गुलाल और अबीर की तरह ही गुलाल उड़ाया जाता है. इस दिन राधारानी के मंदिर में भक्तों पर लड्डू की बौछार की जाती हैं. 
- लड्डू मार होली का प्रचलन होली के प्रारंभ से जुड़ा हुआ है. जब नंदगांव में होली खेलने के लिए होली का आमंत्रण दिया था तो उनके ऊपर लड्डू बरसाए गए थे. तभी से लड्डूमार होली मनाई जाती है. बरसाने की इस लड्डूमार होली को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
- लड्डूमार होली पर भक्तों पर सैंकड़ों लड्डू बरसाए जाते हैं लेकिन किसी के भी हाथ में साबुत लड्डू नहीं आता है. ऐसा माना जाता है कि यदि किसी के हाथ में साबुत लड्डू आ जाए तो उसके ऊपर राधारानी की कृपा होती है. 

यह भी पढ़ें - Lathmar Holi 2023: इस दिन होगी ब्रज की लट्ठमार होली, यहां देखें रंगोत्सव की तिथियां

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
World Famous barsana laddu mar holi 2023 date know its significance celebration lathmaar holi vs laddo holi
Short Title
बरसाना की लट्ठमार ही नहीं ये होली भी है बहुत खास, देश-विदेश से देखने आते हैं लोग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Laddu Mar Holi 2023
Caption

लड्डू मार होली 2023

Date updated
Date published
Home Title

बरसाना की लट्ठमार ही नहीं, ये होली भी है बहुत खास, देश-विदेश से देखने और खेलने आते हैं लोग