डीएनए हिंदी: Kolkata Mahila Pandit- आपने ज्यादातर पुरुषों को ही पंडित बनते या फिर पूजा करते देखा होगा लेकिन कोलकाता में दुर्गा पूजा (Kolkata Durga Puja) के दौरान महिलाएं पंडित बनती दिखाई दी. न्यू टाउन सरबजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में महिलाएं पुजारियों का काम करती नजर आ रही हैं. यही नहीं महिलाएं ढाकी बजाती हुईं भी दिखेंगी. कोलकाता के उत्तरपूर्वी किनारे स्थित सैटेलाइट टाउनशिप में पहली सामुदायिक दुर्गा पूजा ‘मदर बंगाल’और महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है.
यह भी पढ़ें- 3 या 4 अक्टूबर कब है महानवमी, जानें सही डेट और नवमी के दिन क्या करें
महिला पुरोहित के साथ ढाकी भी बजाएंगी महिलाएं
जो महिलाएं पुजारी बनी हैं उन्हें पूजा विधि का सब कुछ पता है, उनके साथ ही कई और महिलाएं भी होंगी जो ढाकी भी बजाएंगी. पूजा समिति के सचिव बताते हैं कि पंडाल में पूजा करने वाली सभी चार पुजारी महिलाएं हैं. इसी तरह से 12 ‘ढाकी’ और ‘धुनुची नाच’ के लगभग एक दर्जन कलाकार महिलाएं ही हैं. यह नजारा देखने लायक होने वाला है, वैसे तो महिलाएं नाच अच्छा कर लेती हैं, लेकिन पूजा पाठ साथ में ढाक और ढोल बजाने, बाइक चलाने में भी महिलाओं को आगे रखा गया है.
बता दें कि धुनुची नाच शाम की आरती के दौरान किया जाने वाला नृत्य है. ज्यादातर यह अष्टमी और नवमी की संध्या में ही होता है. कलाकार अपने हाथों और मुंह में लकड़ी का कोयला,नारियल की भूसी और पाउडर धूप युक्त मिट्टी के कटोरे को संतुलित करते हुए ‘ढाक’ या पारंपरिक ढोल की धुन पर नृत्य करते हैं.
यह भी पढ़ें- बंगाल की पूजा को खास बनाती हैं सिदूर खेला, धुनुची नाच और भी बहुत कुछ
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
इस पंडाल में महिलाएं बनेंगी पंडित, बजाएंगी ढाक और चलाएंगी बाइक, यहां देखें नजारा