PM Modi Visits Mukhba Temple: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौर पर गए हैं. वह उत्तराखंड के हर्षिल में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने इससे पहले मां गंगा का मायका कहे जाने वाले मुखवा मंदिर के दर्शन किए. इस मंदिर को मां गंगा का शीतकालीन गद्दी स्थल कहा जाता है. पीएम मोदी ने मंदिर में मां गंगा की पूजा-अर्चना और आरती भी की. इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. आज आपको मुखवा मंदिर के महत्व, यह क्यों प्रसिद्ध है और कहां पर है इस बारे में बताएंगे.
मुखवा मंदिर, उत्तराखंड (Mukhba Temple Uttarakhand)
मुखवा उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के हर्षिल वैली में स्थिति एक गांव है. यह अपनी प्राकृतिक सुदंरता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहीं पर मां गंगा का मुखवा मंदिर स्थित है जिसे मां गंगा का मायका भी कहा जाता है. मुखवा भागीरथी गंगा नदी के तट पर बसा हुआ है यह गंगा नदी का शीतकालीन प्रवास कहा जाता है. यह समुद्रतल से 8000 फीट ऊंचाई पर है.
मथुरा वृंदावन के इन 5 मंदिरों में जमकर मनाया जाता है रंगोत्सव, भक्त कभी नहीं भूलते यहां की होली
क्यों प्रसिद्ध है मुखवा मंदिर?
इस मंदिर में शीतकाल में मां गंगा की मूर्ति को गंगोत्री से लाया जाता है. शीतकाल में गंगोत्री धाम बर्फ से पूरी तरह से ढक जाता है इसलिए ऐसा किया जाता है. इस दौरान मुखवा मंदिर में ही मां गंगा की पूजा अर्चना होती है. क्योंकि, इस मंदिर में मां गंगा की प्रतिमा को सर्दियों में यहां लाया जाता है इसलिए इस मंदिर को मां गंगा का मायका कहा जाता है.
मुखवा मंदिर का महत्व
शीतकाल के दौरान मां गंगा की पूजा-अर्चना और आरती इसी मंदिर में होती है. गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद यहां के लोग मां गंगा की सेवा करते हैं. ऐसी मान्यता है कि, मां गंगा की पूजा से व्यक्ति को सुख-शांति की प्राप्ति होती है. यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. आप इस मंदिर में पहुंचने के लिए पहले ऋषिकेष जाएं इसके बाद उत्तरकाशी और वहां से होते हुए हर्षिल जा सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mukhba Temple Uttarakhand
कहां है मां गंगा का मायका? जहां पहुंचे PM Modi, क्या है इसकी कहानी