बहुत से लोग अपने पैरों में काला धागा बांधते हैं. उनका मानना है कि दीया न जले और बुरी नजर का असर न हो. इसके अलावा काला धागा शनिदेव को बांधा जाता है. जहां कुछ लोग पौराणिक मान्यताओं को ध्यान में रखकर काला धागा पहनते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे फैशन के लिए पहनते हैं. ऐसे लोगों को काला धागा ही नहीं, काला रंग पहनने से भी बचना चाहिए. चलिए जानें काला रंग किसके लिए होता है अशुभ परिणाम देने वाला.
1.मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए काला धागा पहनना अच्छा नहीं है. क्योंकि...काले धागे का संबंध शनि और राहु से होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि का स्वामी मंगल, शनि का शत्रु है. इसलिए मेष राशि वालों के लिए काला धागा पहनने से साहस में कमी आएगी. परिश्रम बढ़ता है. इसलिए.. इस राशि के लोगों को काला धागा पहनने से फायदे से ज्यादा नुकसान होता है.
2.कर्क राशि
राशि के लोगों को भी काला धागा नहीं पहनना चाहिए. चंद्रमा के स्वामी राहु और कर्क राशि के शनि के बीच भी शत्रुता है. इसका प्रभाव उन राशियों पर अधिक पड़ता है. अगर यह राशि वाले काला धागा पहनते हैं तो मानसिक परेशानियां होने की संभावना रहती है. शनि के प्रभाव से आपके कामकाज में भी बाधा आ सकती है.
3. सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए काला धागा बांधना अशुभ होता है. आपकी राशि के स्वामी भगवान सूर्य हैं, जिनकी शनि देव से शत्रुता है. आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है, पिता-पुत्र के बीच झगड़े हो सकते हैं. इसलिए भूलकर भी काला धागा न पहनें.
4. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को भूलकर भी काला धागा नहीं पहनना चाहिए. मंगल आपकी राशि का स्वामी है और शनि से शत्रु भाव रखता है. काला धागा पहनने का मतलब है आर्थिक परेशानी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
किन लोगों को पैर हाथ या गले में नहीं पहनना चाहिए काला धागा, इन राशियो के लिए काला रंग है अशुभ