डीएनए हिंदी: Vastu Tips For Wall Clock- मनुष्य के जीवन की सबसे कीमती चीज समय है, एक बार समय निकल जाने के बाद वह कभी वापस लौटकर नहीं आता. घर में सही दिशा में लगी घड़ी आपका भाग्य खोल सकता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घड़ी सिर्फ आपको समय नहीं बताती है बल्कि यह आपका सौभाग्य भी दर्शाता है. ऐसे में घड़ी लगाते वक्त हमें इससे जुड़े वास्तु नियमों का पूरा ख्याल रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के (Best Vastu Tips) अनुसार यदि घर के भीतर गलत दिशा में घड़ी लगी हो तो यह आपके जीवन में तमाम तरह के दु:ख और परेशानियों का कारण बन सकता है. ऐसे में इसे लगाते समय दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए.
घड़ी लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान (Which Places Is Perfect For Wall Clock At Home According To Vastu)
इस दिशा में लगाएं घड़ी
अक्सर लोग अपनी सुविधा के अनुसार घड़ी को घर की किसी भी दीवार में लगा देते हैं. लेकिन वास्तुशास्त्र के हिसाब से उत्तर और पूर्व दिशा दिशा में घड़ी लगाने से आपका भाग्य खुल सकता है. वास्तु शास्त्र में उत्तर और पूर्व दिशा को वृद्धि की दिशा माना जाता है. ऐसे में हमेशा घर की इसी दिशा में ही घड़ी लगाएं.
यह भी पढ़ें: लगा रहे दीवारों पर भागते घोड़े की तस्वीर तो जान लें ये जरूरी बात, वर्ना होगा नुकसान
इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं घड़ी
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी नहीं लगाना चाहिए. मान्यता है कि अगर आप इस दिशा में कोई घड़ी लगाते है तो समय देखने के लिए बार-बार आपका ध्यान उस दक्षिण दिशा की ओर जाएगा जिस तरफ से नकारात्मक ऊर्जा आती है.
ऐसी हो घड़ी की आवाज
कई घड़ियों की आवाज कर्कश या तनाव देने वाली होती है. ऐसे में घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा को कायम रखने के लिए बिना आवाज या मधुर संगीत वाली घड़ियां ही लगाएं.
भूलकर भी न रखें ऐसी घड़ी
घर में कभी भी टूटी और खराब घड़ी न रखें. वास्तु के अनुसार टूटी और खराब घड़ी को घर में रखने से परिवार के सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में रुकी र्हु घड़ी की तरह व्यक्ति की प्रगति भी ठहर जाती है, इसलिए घड़ी की बैटरी खत्म होने पर भी उसे तुरंत बदल दें.
यह भी पढ़ें: गलत दिशा में लगाते हैं आईना तो घर में हो सकती है बक-झक, यहां लगाना रहेगा ठीक
पेंडुलम वाली घड़ियां मानी जाती हैं शुभ
वास्तु के अनुसार पेंडुलम वाली घड़ीयां घर के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती हैं. माना जाता है इसे घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ती होती है.
इसके अलावा इस बात का भी रखें ध्यान
जो लोग हांथ में घड़ी पहनने का शौक रखते हैं उनको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनकी घड़ी बार-बार बंद न हो. वास्तु के अनुसार इससे नकारात्मकता बढ़ती है और सकारात्मकता कम होती है. ऐसे में कोशिश करें कि घड़ी खराब होने पर या बंद होने पर नई घड़ी खरीद लें या खराब घड़ी को बनवा लें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Vastu Tips: सफलता का समय बताती है घर पर लगी घड़ी, दीवार पर लगाने की दिशा जान लें