पति-पत्नी के बीच कभी (Astro Tips For Sindoor) प्यार तो कभी तकरार होता रहता है. लेकिन, जब पति-पत्नी के बीच मनमुटाव ज्यादा बढ़ जाए तो इसके कारण रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं और रिश्ता टूटने (Vastu Tips For Sindoor) तक की नौबत आ जाती है. ज्योतिष में पति पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने के कई सरल उपाय बताए गए हैं. इनमें कुछ उपाय और नियम सिंदूर (Astrology) से भी जुड़े हुए हैं.

दरअसल, हफ्ते में इन 2 दिन पर सुहागिन महिलाओं को सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. साथ ही सिंदूर लगाते समय महिलाओं को इन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

हफ्ते में किस दिन नहीं लगाना चाहिए सिंदूर? 
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो सुहागिन महिलाओं को सोमवार और मंगलवार के दिन मांग में सिंदूर नहीं भरना चाहिए. सोमवार का दिन भगवान शिव और देवी पार्वती को और मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. हनुमान जी ने सीता मां का सिंदूर अपने ऊपर लगा लिया था, तभी से इस दिन सिंदूर चढ़ाना और सिंदूर लगाना उचित नहीं माना जाता है. 

सही दिशा का रखें ध्यान 
मांग में सिंदूर भरते समय चेहरा हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए. दरअसल, ये दिशाएं देवी-देवताओं की दिशा मानी जाती हैं और इस दिशा में मुंह करके सिंदूर भरने से दांपत्य जीवन में सुख और प्रेम बढ़ता है. 

उधार का सिंदूर न लगाएं
विवाहित महिलाओं को हमेशा अपना खरीदा हुआ सिंदूर ही लगाना चाहिए, क्योंकि किसी दूसरे के पैसे से खरीदा हुआ या फिर किसी दूसरे का सिंदूर मांग में भरना अशुभ माना जाता है. इससे परिवार पर मुसीबतें आती हैं और पति से जीवन का साथ भी छूट सकता है. 

बालों से सिंदूर न छिपाएं
आजकल महिलाएं  मांग में सिंदूर लगाने के बाद उसे छिपाने की कोशिश करती है, लेकिन मांग में सिंदूर भरना पति-पत्नी के प्यार का प्रतीक होता है. इसलिए हिंदू धर्म ग्रथों में बताया गया है कि कभी भी मांग भरने के बाद उसे कभी भी छिपाना नहीं चाहिए. इससे रिश्तों में खटास पैदा हो सकती है और बना बनाया परिवार बिगड़ सकता है. 

बालों को सुखाना भी है जरूरी
हमेशा मांग में सिंदूर भरने से पहले बालों को सुखा लेना चाहिए. क्योंकि गीले बालों में भरा गया सिंदूर फैल सकता है, जिससे सिर में दर्द पैदा होता है. परिवार में आर्थिक संकट भी खड़ा हो सकता है. इससे मन में नकारात्मक विचार भी आते हैं. लिहाजा हमेशा बालों को सुखाकर ही सिंदूर लगाएं. इस विधि से लगाया गया सिंदूर शुभ माना जाता है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.) 

 ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Which day women should avoid applying sindoor according to hindu tradition astro tips for sindoor kis disha me lagana chahiye sindoor
Short Title
हफ्ते में ये 2 दिन सिंदूर न लगाएं सुहागिन महिलाएं, इन बातों का भी रखें ध्यान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Astro Tips for Sindoor
Caption

Astro Tips for Sindoor

Date updated
Date published
Home Title

Astro Tips for Sindoor: हफ्ते में ये 2 दिन सिंदूर न लगाएं सुहागिन महिलाएं, पति-पत्नी के रिश्ते में आ सकती है तकरार

Word Count
456
Author Type
Author