डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में पेड़-पौधों का बहुत ही अधिक महत्व होता है. कई सारे पेड़ों को देवताओं के समान पूजा जाता है. इनमें से एक तुलसी (Tulsi Plant) भी है. तुलसी के पौधे का विशेष धार्मिक (Tulsi Significance) महत्व माना जाता है. तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) में तुलसी माता में भगवान विष्णु का वास होता है. सभी पौधों की तरह तुलसी के भी प्रकार होते हैं. तुलसी के पौधे के रामा-श्यामा तुलसी (Rama-Shyama Tulsi) दो पौधे होते हैं. तो चलिए धार्मिक मान्यताओं और आस्था के आधार पर जानते हैं कि किस प्रकार की तुलसी घर में रखना शुभ होता है.

रामा तुलसी (Rama Tulsi)
रामा तुलसी के पत्ते हरे रंग के होते हैं. रामा तुलसी भगवान राम को प्रिय होती है. यहीं वजह है कि इसे रामा तुलसी कहते हैं. इस तुलसी के पत्ते खाने में मीठे स्वाद के होते हैं. यह घर में लगाना शुभ होता है और इसे लगाने से सुख-समृद्धि आती है. पूजा पाठ के लिए इसी तुलसी का उपयोग किया जाता है.

यह भी पढ़ें - Abhijit Muhurat: कार्य सफलता के लिए जरूरी है अभिजीत मुहूर्त, सप्ताह में केवल 1 दिन नहीं मिलता ये शुभ समय

श्यामा तुलसी (Shyama Tulsi)
इस तुलसी के पत्ते हरे या गहरे बैंगनी रंग के होते हैं. यह तुलसी भगवान श्याम को प्रिय है. श्रीकृष्ण के एक नाम श्याम पर ही इसे श्यामा तुलसी कहते हैं. यह तुलसी रामा तुलसी के मुकाबले कम मीठी होती है.

रामा या श्यामा कौन सी तुलसी लगाना होता है शुभ
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आप रामा और श्यामा दोनों में से कोई सी भी तुलसी का पौधा घर पर लगा सकते हैं. रामा तुलसी का पूजा में अधिक इस्तेमाल होता है तो इसी वजह से अधिकांश लोग इसे ही लगाना पसंद करते हैं. रामा तुलसी घर में लगाने से तरक्की के रास्ते भी खुल भी जाते हैं. तुलसी का पौधा लगाने के लिए गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार का दिन शुभ माना जाता है. वहीं आपको एकादशी, ग्रहण के दिन, रविवार, सोमवार और बुधवार को तुलसी लगाने से बचना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
which basil plant best for planting at home know difference between Rama and Shyama tulsi
Short Title
रामा या श्यामा कौन सी तुलसी लगाना होता है शुभ, यहां जानें दोनों में क्या है अंतर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rama-Shyama Tulsi
Caption

रामा श्यामा तुलसी

Date updated
Date published
Home Title

रामा या श्यामा कौन सी तुलसी लगाना होता है शुभ, यहां जानें दोनों में क्या है अंतर