सावन मास में महादेव के अलावा माता पार्वती की भी पूजा की जाती है. इस दौरान सावन के हर सोमवार को भागवान शिव का व्रत रखा जाता है. हिंदू पंचाग के अनुसार हर वर्ष सावन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से सावन मास आरंभ होता है. इस बार सावन में कितने सोमवार होंगे और किस दिन पहला सोमवार रखा जाएगा, चलिए विस्तार से जानें.
सावन मास तिथि
इस वर्ष सावन मास अगस्त माह में प्रारंभ होगा. पंचांग के अनुसार सावन मास 5 अगस्त 2024, सोमवार को रहेगा. सावन मास की शुक्ल प्रतिपदा से सावन मास प्रारम्भ होगा. अत: यह माह 3 सितंबर 2024 को सावन अमावस्या के साथ समाप्त होगा. इस वर्ष सावन मास में भगवान शंकर की पूजा, आराधना और आराधना के लिए 5 सोमवार मिलेंगे.
सावन मास विशेष बात 2024
इस साल का सावन मास और भी खास होने वाला है. सावन मास की शुरुआत सोमवार से हो रही है. इसलिए पहला सावन सोमवार भी इसी दिन होगा. सावन मास शुरू होते ही कई त्योहार शुरू हो जाते हैं. इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत रखे जाते हैं. मंगलागौरी, जिवती व्रत, नागपंचमी, नारली पूर्णिमा, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जयंती जैसे विशेष त्योहार हैं.
सावन 2024 में कितने होंगे इस बार सोमवार
पहला सावन सोमवार - 5 अगस्त 2024
दूसरा सावन सोमवार - 12 अगस्त 2024
तीसरा सावन सोमवार - 19 अगस्त 2024
चौथा सावन सोमवार - 26 अगस्त 2024
पांचवां सावन सोमवार - 2 सितंबर 2024 (अमावस्या)
सावन का महत्त्व
सावन मास को त्योहारों का राजा कहा जाता है. इस दौरान हर दिन किसी न किसी भगवान की पूजा की जाती है. इस समय भगवान शंकर की पूजा करने से सुख-समृद्धि आती है. जिन लोगों के विवाह में परेशानियां आती हैं, वे विवाह में आने वाली बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए सावन मास में शिव की पूजा और व्रत करते हैं. सावन मास में दान करने का महत्व बहुत अधिक है. सावन मास में घर-घर जप और धर्मग्रन्थों का पाठ किया जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.
- Log in to post comments
कब शुरू हो रहा है सावन? जानिए इस बार कितने सोमवार होंगे और किस दिन रखा जाएगा पहला व्रत