रंगों का त्योहार होली पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस महान पर्व से पहले होलिका दहन की परंपरा है. वैदिक हिंदू कैलेंडर के अनुसार, होलिका दहन फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन किया जाता है.
इस बार होलिका दहन की तिथि को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति है. वहीं, होलिका दहन पर भद्रा का साया भी मंडरा रहा है. आइए इस बार होलिका दहन कब होगा और इसके लिए सबसे उपयुक्त समय क्या है, जान लें?
इस दिन जलेगी होलिका
पूर्णिमा तिथि 13 मार्च को सुबह 10:02 बजे शुरू हो रही है और 14 मार्च को सुबह 11:11 बजे तक रहेगी." शास्त्रों के अनुसार होलिका दहन के लिए पूर्णिमा तिथि में रात्रि में भद्रा और निशा काल का होना आवश्यक है, जो इस बार 13 मार्च की रात्रि में है, इसलिए इस वर्ष होलिका दहन 13 मार्च की रात्रि में ही होगा.
देर रात जलेगी होलिका
होलिका दहन के लिए निर्धारित शुभ मुहूर्त के अनुसार इस बार पूर्णिमा के दिन भद्रा का साया भी है. भद्रा पूर्णिमा तिथि यानि 13 मार्च को सुबह 10:02 बजे से शुरू होगी और रात 10:37 बजे तक रहेगी. तो आप यह काम 13 मार्च को रात 10:38 बजे के बाद और 12 बजे से पहले कर सकते हैं.
इस बार होली भी दो दिन 14 और 15 मार्च को मनाई जाएगी. परंपरा के अनुसार काशी में होली 14 मार्च को मनाई जाएगी, जबकि अन्य सभी स्थानों पर सूर्योदय तिथि के अनुसार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा यानी 15 मार्च को होली मनाई जाएगी. पिछले वर्ष भी तिथियों में परिवर्तन के कारण ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हुई थी.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

होलिका दहन किस दिन और कब होगा
होलिका पर भद्रा का रहेगा साया, जान लें देर रात कब मिलेगा दहन का शुभ मुहूर्त